फर्रुखाबादः जनपद में रसोई गैस की होम डिलीवरी में हॉकर घर तक सिलेंडर पहुंचाने के एवज में ग्राहकों से पैसे वसूलने का मामला आए दिन सामने आता रहता है. इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव (District Supply Officer Surendra Kumar Yadav) ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है. उन्होंने कहा कि अगर हॉकर उपभोक्ताओं से रुपये मांगता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि फर्रुखाबाद जिले में 28 गैस एजेंसी (Farrukhabad Gas Agency) हैं. इन एजेंसियों में करीब साढ़े तीन लाख उपभोक्ता जुड़े हुए हैं. इन गैस एजेंसियों से हॉकर को न तो कोई मानदेय और न ही कोई कमीशन दिया जाता है. हॉकर उपभोक्ता से करीब होम डिलीवरी को लेकर 25 से 30 रुपये वसूल रहे हैं. इससे उपभोक्ताओं की जेब कट रही है. इस समय रसोई गैस की कीमत करीब 1076 रुपये है. इसमें करीब 27.60 रुपये होम डिलीवरी चार्ज भी शामिल है. इसके बाद भी हांकर अतिरिक्त वसूली कर रहे हैं.
फर्रुखाबाद जिले में करीब दो लाख सिलेंडर की प्रतिमाह खपत है. एक सिलेंडर की कीमत में 27.60 रुपये डिलीवरी चार्ज जोड़ा होता है. ऐसे में 27.60 प्रति सिलेंडर करके चार्ज को जोड़ा जाए तो करीब 55 लाख प्रतिमाह एजेंसी मालिक डकार रहे हैं. उधर उपभोक्ताओं को होम डिलीवरी का दूना चार्ज देना पड़ रहा है. यह जिला पूर्ति विभाग की मिलीभगत से चल रहा है. इससे विभाग अनजान बना हुआ है. कुछ हॉकर बताते हैं कि उन्हें एजेंसी मालिक कुछ नहीं देता है. ऐसे में परिवार का पेट पालने के लिए उपभोक्ताओं से ही रुपये लेना मजबूरी है. हॉकर कैमरे के सामने आने को तैयार नहीं हुए.
जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि हॉकर द्वारा सिलेंडर पहुंचाने के एवज में भुगतान से रुपए लेना गलत है. अगर कहीं भी इस तरीके का मामला पाया जाता है तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. एजेंसी मालिक हॉकर को अपने यहां से जो होम डिलीवरी के चार्जेस ले रहे हैं, उसी में से उनको मानदेय देना है. कहीं से भी किसी भी उपभोक्ताओं से पैसा वसूलने का प्रावधान नहीं है. जो गैस की रिफिल है. उसी में होम डिलीवरी के चार्जेस इंक्लूड है. उपभोक्ता से एक भी पैसा नहीं लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- आक्रोशित किसानों ने 100 गोवंश को बरात घर में किया बंद, जाने क्यों