ETV Bharat / state

इटावा में मिला अगवा महिला का सिर, पहचान के लिए होगी डीएनए जांच - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में 20 दिन पहले अगवा की गई महिला का सिर मैनपुरी में मिला है. वहीं पुलिस ने कहा है कि डीएनए टेस्ट के बाद ही बरामद हुए सिर की पहचान स्पष्ट हो सकेगी.

woman head found
मौके पर पहुंचकर जांच करती पुलिस
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 7:01 PM IST

इटावा: जिले के बसरेहर में 20 दिन पहले सरकारी आवास दिलाने के बहाने रिश्तेदार द्वारा अगवा करके ले जाई गई महिला का सिर मैनपुरी में मिला है. इस बात का दावा महिला के देवर ने दांतों से पहचान के बाद किया है. हालांकि पुलिस ने भी डीएनए टेस्ट के हवाले से महिला की पहचान होने की बात कही है. वहीं महिला का के धड़ का पता अभी तक नहीं चला सका है.


पुलिस को लापता महिला के देवर मिथलेश कुमार ने बताया कि चैबिया थाना क्षेत्र के टोडरपुर गांव के उसके भाई दिलासाराम की छह वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. इसके बाद से उसकी पत्नी पूती अपने दो बच्चों के साथ भरथना के कृष्णा नगर में किराए पर रह रही थी. पूती को दूर का रिश्तेदार सर्वेश कुमार यादव आवास दिलाने के बहाने 20 सितंबर को शाम पांच बजे बाइक से अपने साथियों संग ले गया था.


देवर मिथलेश ने भाभी को ले जाए जाने की सूचना उसी दिन भरथना पुलिस को दी थी. मिथलेश के मुताबिक किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम बरुआ नद्दी में सिर मिलने की जानकारी पर वह पहुंचा और बरामद सिर की पहचान की. इसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. किशनी थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि धड़ की भी तलाश की गई, लेकिन वह कहीं नहीं मिल सका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सिर महिला या पुरुष का होने का दावा नहीं किया जा सकता, डीएनए टेस्ट के बाद ही पहचान स्पष्ट होगी. वहीं मामले में पुलिस आरोपी सर्वेश यादव की तलाश कर रही है.

इटावा: जिले के बसरेहर में 20 दिन पहले सरकारी आवास दिलाने के बहाने रिश्तेदार द्वारा अगवा करके ले जाई गई महिला का सिर मैनपुरी में मिला है. इस बात का दावा महिला के देवर ने दांतों से पहचान के बाद किया है. हालांकि पुलिस ने भी डीएनए टेस्ट के हवाले से महिला की पहचान होने की बात कही है. वहीं महिला का के धड़ का पता अभी तक नहीं चला सका है.


पुलिस को लापता महिला के देवर मिथलेश कुमार ने बताया कि चैबिया थाना क्षेत्र के टोडरपुर गांव के उसके भाई दिलासाराम की छह वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. इसके बाद से उसकी पत्नी पूती अपने दो बच्चों के साथ भरथना के कृष्णा नगर में किराए पर रह रही थी. पूती को दूर का रिश्तेदार सर्वेश कुमार यादव आवास दिलाने के बहाने 20 सितंबर को शाम पांच बजे बाइक से अपने साथियों संग ले गया था.


देवर मिथलेश ने भाभी को ले जाए जाने की सूचना उसी दिन भरथना पुलिस को दी थी. मिथलेश के मुताबिक किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम बरुआ नद्दी में सिर मिलने की जानकारी पर वह पहुंचा और बरामद सिर की पहचान की. इसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. किशनी थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि धड़ की भी तलाश की गई, लेकिन वह कहीं नहीं मिल सका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सिर महिला या पुरुष का होने का दावा नहीं किया जा सकता, डीएनए टेस्ट के बाद ही पहचान स्पष्ट होगी. वहीं मामले में पुलिस आरोपी सर्वेश यादव की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.