इटावा: जिले में शुक्रवार को नगरपालिका कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर इटावा सदर की विधायक सरिता भदौरिया को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कर्मचारियों ने रोके हुए छठा महंगाई भत्ता और आउटसोर्सिंग भत्ता को दिलाए जाने की मांग की है.
प्रदेश के नगरपालिका कर्मचारी छठा महंगाई भत्ता रोक जाने व आउटसोर्सिंग के भत्ते को रोके जाने के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर आक्रोश जता रहे हैं. साथ ही अनेकों छोटी और बड़ी समस्याएं भत्ते से रिलेटेड समस्याएं रही हैं, जिनको न केवल नगरपालिका प्रशासन समझ रहा है ना ही जिला प्रशासन ही ध्यान दे रहा है. अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को आक्रोशित कर्मचारियों ने राज्य स्वायत्त कर्मचारी परिषद उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय अध्यक्ष कुशलपाल सिंह (बुलंदशहर) के निर्देश पर इटावा सदर की विधायक सरिता भदौरिया को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा.
इस मौके पर परिषद के प्रान्तीय महामंत्री राजीव यादव, प्रांतीय उपाध्यक्ष सुनील वर्मा, प्रांतीय संयुक्त मंत्री अनिल वाजपेई, प्रांतीय कार्यालय मंत्री आनंद शुक्ला, आकाश प्रताप सिंह, मुनेश यादव पवन त्रिपाठी और कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रान्तीय महामंत्री अरविंद प्रताप सिंह धनगर, प्रांतीय उपाध्यक्ष रिजवान अहमद नगर उपाध्यक्ष नितिन यादव, सदस्य रोशन वर्मा आदी मौजूद रहे.