ETV Bharat / state

खनन कारोबार के खिलाफ एसडीएम की कार्रवाई - एटा खनन माफिया

उत्तर प्रदेश के एटा में खनन माफिया पर एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए मिट्टी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया. साथ ही चालक को भी गिरफ्तार किया.

खनन कारोबार के खिलाफ एक्शन.
खनन कारोबार के खिलाफ एक्शन.
author img

By

Published : May 28, 2021, 5:51 PM IST

एटा: जिले में खनन माफिया काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर खनन माफिया कहीं नदियों की तलहटी को खाली कर रहे हैं तो कहीं सरकारी जमीनों पर मिट्टी का खनन कर तालाब में तब्दील कर दिया है. ऐसे ही एक मामले में कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने मिट्टी से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है. साथ ही चालक को भी पकड़ लिया है.

जानें पूरा मामला

ताजा मामला जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैथरा अलीगंज मार्ग का है, जहां जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी का खनन कर ट्रैकर-ट्रॉली मिट्टी से भरी जा रहीं थीं. अचानक एटा की तरफ से लौट रहे अलीगंज के एसडीएम एसपी वर्मा की नजर खनन माफिया पर पड़ी. इसके बाद एसडीएम ने अपने गनर की सहायता से घेराबंदी कर मिट्टी से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की. साथ ही चालक को गिरफ्तार कर जैथरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया.

इस मामले में एसडीएम एसपी वर्मा ने बताया कि कई दिनों से खनन की सूचना मिल रही थी. कई बार पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन असफल रहे. 27 मई को सूचना मिली थी कि जैथरा के पास खनन चल रहा है. इसके बाद कार्रवाई की गई. एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जिस पर मिट्टी लोड थी उसके ड्राइवर को पकड़ कर जैथरा पुलिस को सौंप दिया गया.

पढ़ें-12वीं के बोर्ड एग्जाम रद्द होंगे या नहीं, सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को होगी सुनवाई

एटा: जिले में खनन माफिया काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर खनन माफिया कहीं नदियों की तलहटी को खाली कर रहे हैं तो कहीं सरकारी जमीनों पर मिट्टी का खनन कर तालाब में तब्दील कर दिया है. ऐसे ही एक मामले में कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने मिट्टी से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है. साथ ही चालक को भी पकड़ लिया है.

जानें पूरा मामला

ताजा मामला जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैथरा अलीगंज मार्ग का है, जहां जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी का खनन कर ट्रैकर-ट्रॉली मिट्टी से भरी जा रहीं थीं. अचानक एटा की तरफ से लौट रहे अलीगंज के एसडीएम एसपी वर्मा की नजर खनन माफिया पर पड़ी. इसके बाद एसडीएम ने अपने गनर की सहायता से घेराबंदी कर मिट्टी से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की. साथ ही चालक को गिरफ्तार कर जैथरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया.

इस मामले में एसडीएम एसपी वर्मा ने बताया कि कई दिनों से खनन की सूचना मिल रही थी. कई बार पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन असफल रहे. 27 मई को सूचना मिली थी कि जैथरा के पास खनन चल रहा है. इसके बाद कार्रवाई की गई. एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जिस पर मिट्टी लोड थी उसके ड्राइवर को पकड़ कर जैथरा पुलिस को सौंप दिया गया.

पढ़ें-12वीं के बोर्ड एग्जाम रद्द होंगे या नहीं, सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को होगी सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.