ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में गुड़ व्यापारी की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस जांच में जुटी - JAGGERY TRADER COMMIT SUICIDE

लखीमपुर खीरी की नवीन गल्ला मंडी में आढ़ती का शव मिला. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

विवेक गुप्ता उर्फ बंटी. फाइल फोटो
विवेक गुप्ता उर्फ बंटी. फाइल फोटो (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 11, 2025, 11:26 AM IST

लखीमपुर खीरी : नवीन गल्ला मंडी में रहने वाले युवा गुड़ व्यापारी का अपने ऑफिस में संदिग्ध हालात में शव मिला है. पुलिस की प्राथमिक जांच के मुताबिक व्यापारी ने खुदकुशी की है. उसके पास से मिले पत्र में कर्ज से दबे होने की बात लिखी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इंस्पेक्टर सदर अम्बर सिंह के अनुसार लखीमपुर खीरी की नवीन गल्ला मंडी में विवेक गुप्ता उर्फ बंटी की गुड़ की आढ़त है. शुक्रवार रात विवेक का शव आढ़त के ऑफिस में मिला. मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें किसी वर्मा और मित्तल का जिक्र है. सुसाइड नोट के मुताबिक विवेक ने व्यापार के लिए सूद पर पैसा लिया था. सूदखोरों को असल और सूद का पैसा देने के बाद भी कर्ज खत्म ही नहीं हो रहा था. इससे वो परेशान था. सूदखोर बराबर तकादा कर धमकाते थे और बेइज्जत करते थे. अब पानी सिर से ऊपर चला गया तो वो खुदकुशी कर रहा है.

इंस्पेक्टर अम्बर सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला खुदकुशी का ही है. हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

लखीमपुर खीरी : नवीन गल्ला मंडी में रहने वाले युवा गुड़ व्यापारी का अपने ऑफिस में संदिग्ध हालात में शव मिला है. पुलिस की प्राथमिक जांच के मुताबिक व्यापारी ने खुदकुशी की है. उसके पास से मिले पत्र में कर्ज से दबे होने की बात लिखी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इंस्पेक्टर सदर अम्बर सिंह के अनुसार लखीमपुर खीरी की नवीन गल्ला मंडी में विवेक गुप्ता उर्फ बंटी की गुड़ की आढ़त है. शुक्रवार रात विवेक का शव आढ़त के ऑफिस में मिला. मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें किसी वर्मा और मित्तल का जिक्र है. सुसाइड नोट के मुताबिक विवेक ने व्यापार के लिए सूद पर पैसा लिया था. सूदखोरों को असल और सूद का पैसा देने के बाद भी कर्ज खत्म ही नहीं हो रहा था. इससे वो परेशान था. सूदखोर बराबर तकादा कर धमकाते थे और बेइज्जत करते थे. अब पानी सिर से ऊपर चला गया तो वो खुदकुशी कर रहा है.

इंस्पेक्टर अम्बर सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला खुदकुशी का ही है. हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : सूदखोरों के आतंक ने ली युवक की जान, पिता ने किया ये दावा - युवक ने की आत्महत्या एटा

यह भी पढ़ें : MP कर्ज में डूबे परिवार के 5 सदस्यों ने की सुसाइड की कोशिश, अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर - हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.