ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर CM योगी का सिर कलम करने की धमकी, लिखा- महाकुंभ नहीं होने देंगे - CM YOGI ADITYANATH THREAT

हिंदू देवी-देवताओं पर भी की अभद्र टिप्पणी, बरेली के युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 11, 2025, 11:05 AM IST

बरेली : जिले के एक युवक ने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर पोस्ट कर सीएम योगी को धमकी दी. सिर कलम करने की बात कही. प्रयागराज में महाकुंभ मेला न लगने देने की भी धमकी दी. इसके अलावा हिंदू देवी-देवताओं पर भी अभद्र टिप्पणी की. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

सोशल मीडिया पर मैजान रजा नाम से बनी एक आईडी से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई. सिर कलम करने की बात लिखते हुए पोस्ट किया गया. इसके साथ ही महाकुंभ मेले को न होने देने की धमकी भरा पोस्ट भी किया गया.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी धमकी मामला: असम के नंबर से किया गया था कॉल, आरोपी की आखिरी लोकेशन राजस्थान

आरोपी युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट के जरिए हिंदू देवी-देवताओं और राम मंदिर को लेकर भी कई अभद्र टिप्पणी की. इसके बाद बरेली के अगस्त मुनि आश्रम के पंडित केके शंखधार ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए पुलिस से शिकायत की. आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

इसके बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. प्रेम नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी और धमकी मामले में मैजान रजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : 'मैं भी मारूंगा', CM योगी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, इससे पहले महिला ने कहा था- बाबा सिद्दीकी जैसा हाल कर देंगे

बरेली : जिले के एक युवक ने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर पोस्ट कर सीएम योगी को धमकी दी. सिर कलम करने की बात कही. प्रयागराज में महाकुंभ मेला न लगने देने की भी धमकी दी. इसके अलावा हिंदू देवी-देवताओं पर भी अभद्र टिप्पणी की. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

सोशल मीडिया पर मैजान रजा नाम से बनी एक आईडी से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई. सिर कलम करने की बात लिखते हुए पोस्ट किया गया. इसके साथ ही महाकुंभ मेले को न होने देने की धमकी भरा पोस्ट भी किया गया.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी धमकी मामला: असम के नंबर से किया गया था कॉल, आरोपी की आखिरी लोकेशन राजस्थान

आरोपी युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट के जरिए हिंदू देवी-देवताओं और राम मंदिर को लेकर भी कई अभद्र टिप्पणी की. इसके बाद बरेली के अगस्त मुनि आश्रम के पंडित केके शंखधार ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए पुलिस से शिकायत की. आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

इसके बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. प्रेम नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी और धमकी मामले में मैजान रजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : 'मैं भी मारूंगा', CM योगी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, इससे पहले महिला ने कहा था- बाबा सिद्दीकी जैसा हाल कर देंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.