एटा: 2010 अस्थि कलशों को गंगा में प्रवाहित करने के लिए आगरा जिले से एटा पहुंचे क्षेत्र बजाजा कमेटी की स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की. बजाजा कमेटी अस्थि कलश को लेकर कासगंज के शोरो स्थित गंगा घाट पर विसर्जन करने जा रही थी. बजाजा कमेटी 134 सालों से लगातार अज्ञात और मजबूर लोगों की मौत होने पर उनके शव की अंत्येष्टि करती है. इतना ही नहीं बीते 22 वर्षों से इस कमेटी ने अज्ञात व असहाय लोगों की मौत पर उनकी अंत्येष्टि करने के साथ ही उनकी अस्थियां गंगा में विसर्जित करने का बीड़ा भी उठाया है.
अज्ञात शवों की अंत्येष्टि कर रही बजाजा कमेटी
- आगरा जिले की बजाजा कमेटी 134 सालों से असहाय व अज्ञात लोगों की मौत हो जाने पर उनके शवों की अंत्येष्टि करती आ रही है.
- बीते 20 वर्षों से बजाजा कमेटी शव की अंत्येष्टि करने के साथ ही उनका अस्थि विसर्जन भी करती है.
- सोमवार को आगरा से मुक्ति रथ पर 2010 अस्थि कलश को लेकर बजाजा कमेटी के लोग एटा पहुंचे.
- इस दौरान जगह-जगह लोगों ने बजाजा कमेटी के कार्य की सराहना करते हुए उनका फूल और मालाओं से स्वागत किया.
असहाय और अज्ञात शवों के सेवा कार्य में हम अनवरत 134 सालों से लगे हुए हैं. बीते 20 सालों से हम लोगों ने अज्ञात और असहाय लोगों की मौत होने पर उनकी अंतिम क्रिया करने के साथ ही उनकी अस्थियों को गंगा में विसर्जित करने का काम करते हैं. हर 3 साल पर हजारों की संख्या में अस्थि कलश को ले जाकर गंगा में विसर्जित किया जाता है.
- विपुल कुमार, अध्यक्ष, क्षेत्र बजाजा कमेटी