एटाः जेल में बंद पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके छोटे भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. यादव बंधु इस समय गैंगस्टर एक्ट में जेल की सलाखों के पीछे हैं. इसके बाबजूद पुराने मामलों में इन पर लगातार एफआईआर दर्ज हो रही हैं. यादव बंधु पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी रिश्तेदार हैं.
ताजा मामला जिले के मलावन कोतवाली का है. लालडूंडवारा थाना मलावन में 18 मार्च को एक शख्स ने एफआईआर दर्ज कराई. इसमें कहा गया कि आसपुर और लालडुंडवारा गांव में उसकी जमीन है. जुगेंद्र सिंह यादव और उसके बड़े भाई रामेश्वर सिंह यादव के बेटों ने गुंडागर्दी और बदमाशी के बल पर जमीन पर कब्जा कर लिया. जब वो लोग कब्जा लेने गए तो इन सब लोगों ने उसके गले में अंगोछा डालकर घसीटा. आरोप है कि जब उसकी पत्नी ने विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ भी छेड़छाड़ की. पीड़ित ने कहा कि तब वह उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करा पाया. अब जब दोनों भाई जेल में बंद हैं तो उसने एफआईआर दर्ज कराई है.
इस मामले में मलावन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि...
शनिवार को एक तहरीर प्राप्त हुई थी. इसमें बताया गया है कि जेल में बंद जुगेंद्र सिंह यादव और रामेश्वर सिंह यादव ने 11 फरवरी 2022 को एक व्यक्ति की जमीन पर कब्जा किया. तहरीर में आरोप है कि उन्होंने उस दौरान उससे मारपीट की और उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ भी की थी. संबधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Court News : मानहानि मामले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू दोषी करार, एक साल की सजा