देवरिया महोत्सव: रामदेव ने सीएम और पीएम का जताया आभार, कैलाश खेर के गीतों ने मोहा मन - बाबा रामदेव व कैलाश खेर पहुंचे देवरिया महोत्सव में
देवरिया महोत्सव में रविवार को योग गुरु बाबा रामदेव और सूफी गायक कैलाश खेर ने शिरकत की. कैलाश खेर ने अपने गानों से लोगों का मन मोह लिया. बाबा रामदेव ने कृषि उद्योग को बढ़ावा देने पर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया.
देवरिया: बाबा रामदेव और सूफी गायक कैलाश खेर रविवार को शुगर मिल कैम्पस में आयोजित देवरिया महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे. बाबा रामदेव और सूफी गायक कैलाश खेर ने दीप प्रज्वलित कर 71वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी. बाबा रामदेव ने कृषि उद्योग को बढ़ावा देने पर मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया.
देवरिया महोत्सव
- योग गुरु रामदेव बाबा और सूफी गायक कैलाश खेर आज शुगर मिल कैम्पस में आयोजित देवरिया महोत्सव में पहुंचे.
- रामदेव बाबा ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का आगाज किया.
- मंच से बाबा रामदेव ने भारत माता की जय का उद्घोष कराया.
- बाबा रामदेव ने कहा कि हम शक्तिशाली और चरित्रवान बनें.
- इस महोत्सव में 50 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे.
- महोत्सव में सूफी गायक कैलाश खेर ने अपने गानों से सभी का मन मोह लिया.
'देश हो रहा समृद्ध'
बाबा रामदेव ने कहा कि हमने सपना सजाया है कि 2025 तक ऐसा भारत बनाना है कि एग्रीकल्चर से लेकर इंडस्ट्रियल और फिल्म इंडस्ट्री तक जहां भी हम हैं, उस क्षेत्र को आगे बढ़ाना है. देवरिया में जो कृषि मेला का आयोजन हुआ है, इससे कृषि को बढ़ावा मिलेगा. भारत आगे बढ़ेगा तो कृषि उद्योग आगे बढ़ेगा. इसके लिए एक बार योगी जी और मोदी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं.
इसे भी पढ़ें - 71वां गणतंत्र दिवस : राजपथ पर देश ने देखी सैन्य ताकत संग संस्कृति की झांकी
इस दौरान मंच पर पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी, सांसद रविन्द्र कुशवाहा, मंत्री नीरज शाही, जिलाधिकारी अमित किशोर और पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा मौजूद रहे.
Body:योग गुरु रामदेव बाबा वह सूफी गायकार कैलाश खेर आज शुगर मिल कैम्पस में आयोजित देवरिया महोत्सव में पहुंचकर दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का आगाज किया वही मंच से योग गुरु रामदेव बाबा ने भारत माता की जय का उद्घोष किया इस दौरान योग गुरु रामदेव बाबा ने कहा कि हम शक्तिशाली बने सिलवान और चरित्रवान बने और अपने पुरुषार्थ से हम सामर्थ बने हम महान बने तो हमारा भारत महान होगा और इसकी शुरुआत हमको स्वयं से करनी होगी यहां पर लगता है 50,000 हजार से ज्यादा भाई बहन मौजूद है और पूरे महोत्सव में लाखों लोग सम्मिलित हुए हैं । इस समय 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सब शपथ ले की आने वाले पन्द्रह व बीस वर्ष तक प्रण करे अपने हाथों से हम वह भारत बना सके जो अमेरिका से भी ज्यादा ताकतवर हो जापान से ज्यादा ताकतवर हो चीन से भी ज्यादा ताकतवर हो और वह ताकत हम भारतीयों के अंदर है और वह इतिहास हमने रचे हैं।
Conclusion:हमने सपना सजाया है कि 2025 तक ऐसा भारत बनाना है इससे आप लोग तैयार हैं एग्रीकल्चर से लेकर इंडस्ट्रियल व फिल्म इंडस्ट्री तक लेकर जहां भी हम हैं उस क्षेत्र को आगे बढ़ाना है। देवरिया में जो कृषि मेला का आयोजन हुआ है इससे कृषि को बढ़ावा मिलेगा। भारत आगे बढ़ेगा तो कृषि उद्योग आगे बढ़ेगा इसके लिए एक बार योगी जी और मोदी जी को बहुत-बहुत आभार है।
वही सूफी गायक कैलाश खेर ने महोत्सव के शुरुआती दौर में हो गया मैं तेरा दीवाना शांग से लोगो का मन मोह लिया इस दौरान मंच पर पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी सांसद रविन्द्र कुशवाहा व दर्जा प्राप्त मंत्री नीरज शाही जिलाधिकारी अमित किशोर पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा मौजूद रहे।