मेरठ : संविधान गौरव अभियान के तहत भाजपा की तरफ से मेरठ के मलियाना में हुए कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर बड़ा सियासी हमला बोला. साथ ही बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के संविधान को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर आरोप लगाया है.
असीम अरुण ने कहा कि संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य वोट मांगना नहीं है. कांग्रेस और सपा भ्रम फैलाती हैं कि भारतीय जनता पार्टी आरक्षण खत्म कर देगी. जबकि भाजपा ने पीएम मोदी के नेतृत्व में आरक्षण के सिद्धांतों को मजबूत किया. आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को शामिल किया. महिलाओं को लोकसभा में 1/3 आरक्षण दिया. इसके इतर कांग्रेस और सपा ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के संविधान को लगातार ठेस पहुंचाने का काम किया है.
![संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम में पहुंचे समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-01-2025/up-mer-03-ministerasimaruninmeerut-pkg-7202281_14012025170413_1401f_1736854453_407.jpg)
असीम अरुण ने कहा कि जब अखिलेश यादव की सरकार में अनुसूचित जातियों-जनजातियों के कल्याण की योजनाओं को बंद करने का काम किया गया था. पीएम मोदी ने इस वर्ग को सम्मान दिया और विकास की नई योजनाएं भी दीं. राहुल गांधी या कांग्रेस ने भी ऐसा कोई काम नही किया, जो बाबा साहेब के संविधान के अनुरूप हो. हालांकि इस मौके पर उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान की सुरक्षा हटाए जाने के बारे में पूछने पर कुछ भी बोलने से परहेज किया.