ETV Bharat / state

मथुरा में यात्रियों से भरी बस में लगी आग, एक बुजर्ग की जलने से मौत, तेलंगाना के 50 लोग महाकुंभ स्नान करने के बाद पहुंचे थे वृंदावन - BUS CAUGHT FIRE IN MATHUR

मथुरा में पर्यटक सुविधा केंद्र के पास खड़ी बस में अचानक लगी आग, कूद कर यात्रियों ने बचाई जान, सभी सामान जलकर खाक

ETV Bharat
तेलंगाना की बस में लगी आग (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 14, 2025, 9:13 PM IST

मथुरा: यूपी के मथुरा में हाईवे पर बने पर्यटक सुविधा केंद्र में मंगलवार को पहुंची प्राइवेट बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि बस में सवार यात्रियों ने खिड़की के शीशे तोड़कर अपनी जान बचाई. हादसे में एक यात्री की जलने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. प्राइवेट बस प्रयागराज महाकुंभ से वृंदावन पहुंची थी.

तेलंगाना से 50 यात्रियों का दल प्राइवेट बस में सवार होकर मंगलवार को प्रयागराज से महाकुंभ स्नान करके हाईवे पर बने पर्यटक सुविधा केंद्र पहुंचा. लेकिन अचानक बस में आग लग गई. देखते ही देखते बस जल उठी. बस में सवार एक बुजुर्ग यात्री बाहर नहीं निकल सके. जिनकी जलने से मौत हो गई. बांकी यात्रियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई.

यात्रियों से भरी बस जलकर खाक (Video Credit; ETV Bharat)

हाईवे पर बने पर्यटक सुविधा केंद्र में प्राइवेट बस में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी और फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल गई. बस हादसे में मरे यात्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बताया जा रहा है कि बस में सवार एक यात्री ने सिगरेट पी थी जिसके कारण अचानक आग लग गई, मौके पर पहुंचे एसएसपी शैलेष कुमार पांडे ने कहा कि एक बस का प्रबंध कर सभी यात्रियों को तेलंगाना भेजा रहा है. साथ ही सभी यात्रियों के खाने पीने के भी इंतजाम किए गए हैं.

यह भी पढ़ें : मथुरा गोदा रंगमन्नार विवाह उत्सव ; यहां अच्छा जीवनसाथी मिलने की पूरी होती है मनोकामना

मथुरा: यूपी के मथुरा में हाईवे पर बने पर्यटक सुविधा केंद्र में मंगलवार को पहुंची प्राइवेट बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि बस में सवार यात्रियों ने खिड़की के शीशे तोड़कर अपनी जान बचाई. हादसे में एक यात्री की जलने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. प्राइवेट बस प्रयागराज महाकुंभ से वृंदावन पहुंची थी.

तेलंगाना से 50 यात्रियों का दल प्राइवेट बस में सवार होकर मंगलवार को प्रयागराज से महाकुंभ स्नान करके हाईवे पर बने पर्यटक सुविधा केंद्र पहुंचा. लेकिन अचानक बस में आग लग गई. देखते ही देखते बस जल उठी. बस में सवार एक बुजुर्ग यात्री बाहर नहीं निकल सके. जिनकी जलने से मौत हो गई. बांकी यात्रियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई.

यात्रियों से भरी बस जलकर खाक (Video Credit; ETV Bharat)

हाईवे पर बने पर्यटक सुविधा केंद्र में प्राइवेट बस में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी और फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल गई. बस हादसे में मरे यात्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बताया जा रहा है कि बस में सवार एक यात्री ने सिगरेट पी थी जिसके कारण अचानक आग लग गई, मौके पर पहुंचे एसएसपी शैलेष कुमार पांडे ने कहा कि एक बस का प्रबंध कर सभी यात्रियों को तेलंगाना भेजा रहा है. साथ ही सभी यात्रियों के खाने पीने के भी इंतजाम किए गए हैं.

यह भी पढ़ें : मथुरा गोदा रंगमन्नार विवाह उत्सव ; यहां अच्छा जीवनसाथी मिलने की पूरी होती है मनोकामना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.