ETV Bharat / state

पहले नर्सरी से कक्षा 2 तक की छुट्टी फिर 8वीं तक अवकाश, इस जिले में एक दिन में जारी हुए दो आदेश - KASGANJ NEWS

पहले आदेश के बाद चर्चा शुरू हुई तो बीएसए ने जारी किया दूसरा ऑर्डर

कासगंज में बीएसए के आदेश से बना कंफ्यूजन.
कासगंज में बीएसए के आदेश से बना कंफ्यूजन. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 6:41 AM IST

कासगंज : बेसिक शिक्षा अधिकारी का छुट्टी को लेकर दिया गया फरमान चर्चा में बना हुआ है. BSA ने स्कूलों में छुट्टी का दो आदेश जारी कर दिए, वो भी एक तिथि के. इससे कंफ्यूजन हो गया. बताया जा रहा है कि यह गलती से हुआ है. यह आदेश शीतलहर के चलते दिया गया, लेकिन सिर्फ नर्सरी से कक्षा 2 तक के बच्चों के लिए ही था. बाद में इसे अगली कक्षाओं तक के लिए बढ़ाया गया.

बीएसए कार्यालय की तरफ से जारी किए गए अलग-अलग आदेश.
बीएसए कार्यालय की तरफ से जारी किए गए अलग-अलग आदेश. (Photo Credit; ETV Bharat)

दरअसल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से एक ही दिन में दो आदेश जारी हुए. इसमें 16 दिसंबर 2024 के पत्रांक का हवाला देते हुए कहा गया कि जिले के समस्त बोर्ड के परिषदीय, शासकीय, अशासकीय, मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 तक किया जाएगा. इसके साथ ही इन विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा 2 तक के छात्र-छात्राओं को अत्यधिक शीतलहर होने के चलते अवकाश दिया गया. इस आदेश में कक्षा तीन, चार और पांच के बच्चों की छुट्टी का कहीं जिक्र नहीं था. देखा जाए तो कक्षा तीन चार और पांच के बच्चे भी छोटे होते हैं. शीतलहर का प्रकोप उनको भी उतना ही झेलना पड़ता, लेकिन उनको अवकाश से बाहर रखा गया.

बीएसए कार्यालय की तरफ से जारी किए गए अलग-अलग आदेश.
बीएसए कार्यालय की तरफ से जारी किए गए अलग-अलग आदेश. (Photo Credit; ETV Bharat)

जब बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह के इस आदेश की चर्चा जिले भर में होने लगी तो आदेश में बदलाव कर दिया गया. मंगलवार देर शाम बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से दूसरा आदेश जारी किया गया, जिसमें नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों की छुट्टियां अगले आदेश तक के लिए जारी कर दी गईं.

जब एक ही तारीख में दो अलग-अलग आदेश दिए जाने के संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने नर्सरी से कक्षा 2 तक के बच्चों के लिए ही छुट्टी के निर्देश दिए थे, लेकिन हमारे आदेश में गलती हुई थी. उसको संशोधित करते हुए नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चों की छुट्टियों का दूसरा आदेश जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : कासगंज में हाईटेंशन लाइन पर काम कर रहे 7 मजदूर झुलसे - KASGANJ FIRE ACCIDENT

कासगंज : बेसिक शिक्षा अधिकारी का छुट्टी को लेकर दिया गया फरमान चर्चा में बना हुआ है. BSA ने स्कूलों में छुट्टी का दो आदेश जारी कर दिए, वो भी एक तिथि के. इससे कंफ्यूजन हो गया. बताया जा रहा है कि यह गलती से हुआ है. यह आदेश शीतलहर के चलते दिया गया, लेकिन सिर्फ नर्सरी से कक्षा 2 तक के बच्चों के लिए ही था. बाद में इसे अगली कक्षाओं तक के लिए बढ़ाया गया.

बीएसए कार्यालय की तरफ से जारी किए गए अलग-अलग आदेश.
बीएसए कार्यालय की तरफ से जारी किए गए अलग-अलग आदेश. (Photo Credit; ETV Bharat)

दरअसल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से एक ही दिन में दो आदेश जारी हुए. इसमें 16 दिसंबर 2024 के पत्रांक का हवाला देते हुए कहा गया कि जिले के समस्त बोर्ड के परिषदीय, शासकीय, अशासकीय, मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 तक किया जाएगा. इसके साथ ही इन विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा 2 तक के छात्र-छात्राओं को अत्यधिक शीतलहर होने के चलते अवकाश दिया गया. इस आदेश में कक्षा तीन, चार और पांच के बच्चों की छुट्टी का कहीं जिक्र नहीं था. देखा जाए तो कक्षा तीन चार और पांच के बच्चे भी छोटे होते हैं. शीतलहर का प्रकोप उनको भी उतना ही झेलना पड़ता, लेकिन उनको अवकाश से बाहर रखा गया.

बीएसए कार्यालय की तरफ से जारी किए गए अलग-अलग आदेश.
बीएसए कार्यालय की तरफ से जारी किए गए अलग-अलग आदेश. (Photo Credit; ETV Bharat)

जब बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह के इस आदेश की चर्चा जिले भर में होने लगी तो आदेश में बदलाव कर दिया गया. मंगलवार देर शाम बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से दूसरा आदेश जारी किया गया, जिसमें नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों की छुट्टियां अगले आदेश तक के लिए जारी कर दी गईं.

जब एक ही तारीख में दो अलग-अलग आदेश दिए जाने के संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने नर्सरी से कक्षा 2 तक के बच्चों के लिए ही छुट्टी के निर्देश दिए थे, लेकिन हमारे आदेश में गलती हुई थी. उसको संशोधित करते हुए नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चों की छुट्टियों का दूसरा आदेश जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : कासगंज में हाईटेंशन लाइन पर काम कर रहे 7 मजदूर झुलसे - KASGANJ FIRE ACCIDENT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.