देवरिया: जनपद में विकास दुबे का रिश्तेदार बनकर एक बदमाश ने बाइक एजेंसी के मैनेजर से रंगदारी मांगी. बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार बदमाश चेन स्नेचिंग का अभियुक्त था. पुलिस ने बदमाश की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.
सदर कोतवाली के रामनाथ देवरिया मोहल्ला के रहने वाले शंभूशरण मिश्र रुद्रपुर मोड़ के पास एक बाइक एजेंसी में मैनेजर हैं. बीते 5 अगस्त को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने मैनेजर से कहा कि मैं कानपुर बिकरु कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे का रिश्तेदार बोल रहा हूं. मुझे विकास दुबे के कुछ रिश्तेदारों की जमानत करानी है. अपने मालिक से बात कर पैसा भेजो नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा, लेकिन फोन करने वाले बदमाश ने शंभूशरण मिश्र को यह नहीं बताया कि कितना पैसा भेजना है और कहां भेजना है. फोन आने के बाद शंभूशरण घबरा गया. उसने पूरी घटना बाइक एजेंसी के मालिक को फोन कर बताई.
एजेंसी मालिक और मैनेजर ने इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र को दी. पुलिस अधीक्षक ने बदमाश के नंबर को सर्विलांस पर लगाने का निर्देश दिया, जिसके बाद सर्विलांस की मदद से एसओजी टीम ने फोन करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों की माने तो पुलिस पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम अनूप तिवारी बताया, जोकि देवरिया का रहने वाला है. वह चेन स्नेचिंग और कई अन्य मामले में पहले भी जेल जा चुका है. वह एक वारदात में फरार चल रहा है. पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.
पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने बताया कि एक बदमाश ने एक बाइक एजेंसी के मैनेजर को फोन कर अपने आप को विकास दुबे का रिश्तेदार बताकर रंगदारी मांगी थी. मैनेजर और एजेंसी मालिक की शिकायत पर एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.