ETV Bharat / state

बुलंदशहर: गैस एजेंसी संचालक से दो लाख की लूट - कोतवाली नगर क्षेत्र

यूपी के बुलंदशहर जिले में एक गैंस एजेंसी संचालक से दो लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है. यहां स्कूटी सवार बदमाशों ने देर रात इस वारदात को अंजाम दिया.

loot from gas agency operator in bulandshahr
गैस एजेंसी संचालक से दो लाख रुपये की लूट
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 4:22 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में एक गैस एजेंसी संचालक से बाइक सवार चार बदमाशों ने दो लाख रुपये लूट लिए. वहीं इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लुटेरों को खोजने का प्रयास तेज कर दिया है. घटना जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र की है.

गैंस एजेंसी संचालक से लूट.

दरअसल, बुधवार को एक गैस एजेंसी संचालक ने कोतवाली में पहुंचकर गुहार लगाई कि उससे दो बाइक पर सवार लोगों ने डंडे दिखाकर मारपीट करते हुए दो लाख रुपये की नकदी लूट ली और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. यह वाकया बीती देर रात का बताया जा रहा है.

पीड़ित जयप्रकाश का कहना है कि दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने स्कूटी रुकवाकर 2 लाख रुपये की नकदी लूट ली और फरार हो गए. पीड़ित का कहना है कि जब उसने विरोध करते हुए शोर मचाया तो लुटेरे वहां जल्दबाजी में एक बाइक छोड़कर फरार हो गए. जयप्रकाश के मुताबिक 2 लाख 11 हजार रुपये की नकदी लेकर वे अपने घर की तरफ जा रहे थे, तभी रास्ते में 2 बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उनसे नगदी लूटकर फरार हो गए.

लूट की वारदात के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने पीड़ित से बातचीत कर लुटेरों के बारे में जानकारी हासिल की है. पुलिस की माने तो लूट की वारदात में शामिल एक बाइक बरामद कर ली गई है और जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बुलंदशहर: पति ने की पत्नी की हत्या, साहिबाबाद में मिला शव

एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि कोतवाली क्षेत्र में हुई इस लूट की घटना के खुलासे के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं. घटना के आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी से लुटेरों के हुलिए पहचानने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.

बुलंदशहर: जिले में एक गैस एजेंसी संचालक से बाइक सवार चार बदमाशों ने दो लाख रुपये लूट लिए. वहीं इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लुटेरों को खोजने का प्रयास तेज कर दिया है. घटना जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र की है.

गैंस एजेंसी संचालक से लूट.

दरअसल, बुधवार को एक गैस एजेंसी संचालक ने कोतवाली में पहुंचकर गुहार लगाई कि उससे दो बाइक पर सवार लोगों ने डंडे दिखाकर मारपीट करते हुए दो लाख रुपये की नकदी लूट ली और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. यह वाकया बीती देर रात का बताया जा रहा है.

पीड़ित जयप्रकाश का कहना है कि दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने स्कूटी रुकवाकर 2 लाख रुपये की नकदी लूट ली और फरार हो गए. पीड़ित का कहना है कि जब उसने विरोध करते हुए शोर मचाया तो लुटेरे वहां जल्दबाजी में एक बाइक छोड़कर फरार हो गए. जयप्रकाश के मुताबिक 2 लाख 11 हजार रुपये की नकदी लेकर वे अपने घर की तरफ जा रहे थे, तभी रास्ते में 2 बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उनसे नगदी लूटकर फरार हो गए.

लूट की वारदात के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने पीड़ित से बातचीत कर लुटेरों के बारे में जानकारी हासिल की है. पुलिस की माने तो लूट की वारदात में शामिल एक बाइक बरामद कर ली गई है और जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बुलंदशहर: पति ने की पत्नी की हत्या, साहिबाबाद में मिला शव

एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि कोतवाली क्षेत्र में हुई इस लूट की घटना के खुलासे के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं. घटना के आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी से लुटेरों के हुलिए पहचानने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.