बुलंदशहर: जिले के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक फल विक्रेता का शव बरामद हुआ. फल विक्रेता बीते रात को अपने घर नहीं पहुंचा था, जिसके बाद शुक्रवार सुबह उसका शव बरामद हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच में जुटी है.
बुलंदशहर जिले के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला रामनगर करणपुरी में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि युवक की हत्या गला रेतकर की गई है. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव की शिनाख्त की.
मृतक की पहचान लखपत सिंह पुत्र देवी चरण निवासी मोहल्ला रामनगर ईदगाह गुलावठी नगर के रूप में हुई है. मृतक के भाई लख्मीचंद ने बताया कि उसका भाई फल का ठेला लगाकर अपना पालन पोषण करता था. रात में करीब 8:00 बजे फल का ठेला खड़ा करने के बारे में घर पर फोन करके जानकारी भी दी, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं पहुंचा.
मृतक के भाई ने बताया कि रात को जब परिवार के लोग परेशान हुए तो काफी बार उसके मोबाइल पर कॉल किया गया, लेकिन काफी समय रिंग बजती रही, जिसके बाद फोन स्विच ऑफ बताने लगा. शुक्रवार सुबह उसका शव मोहल्ला रामनगर करणपुरी में एक खाली प्लाट पर पड़े होने की सूचना मिली.
इस बारे में एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस छानबीन में लगी है. कुछ लोगों से सन्देह के आधार पर पूछताछ की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बुलन्दशहर में कोरोना के सात नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 115