बिजनौर: जिले में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में बीती रात 4 नए कोरोना मरीज संक्रमित मिले हैं. इन मरीजों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. व्यक्ति कैंसर से पीड़ित था और कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इलाज के दौरान व्यक्ति की मेरठ जिला अस्पताल में मौत हो गई है.
बीती रात बिजनौर में 4 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. इनमें से एक मरीज अफजलगढ़ के गांव हरेला का रहने वाला है. यह व्यक्ति काफी समय से कैंसर से ग्रसित था. इस व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद, इसको इलाज के लिए मेरठ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जिले में अभी तक कुल 168 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं. 86 कोरोना संक्रमित अभी तक ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि इस समय एक्टिव केसों की संख्या 78 है. साथ ही 4 लोगों की कोरोना इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
सीएमओ विजय कुमार यादव ने बताया कि 4 कोरोना के नए मरीज मिले थे, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जिले में कुल एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 78 है. साथ ही सभी जगहों को सील करके सैनिटाइज करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बिजनौर: युवक की गोली मारकर हत्या, मामला दर्ज