बरेली: पूरे देश में बीते शुक्रवार को एनआरसी और सीएए को लेकर प्रदर्शन हुए थे. इसी को लेकर आज शुक्रवार को बरेली प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. डीएम और एसपी ने शहर में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च के दौरान डीएम और एसपी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
बरेली जोन के एडीजी अविनाश चन्द्र ने सभी जिलों के कप्तानों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. वहीं पीएफआई को लेकर इंटेलिजेंस से जो इनपुट मिला है. इसको लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. सीएए को लेकर जोन के नौ जिलो में प्रोटेस्ट के दौरान पथराव से 112 पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे, जिसमें फायरिंग के दौरान 23 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. एडीजी ने बताया उपद्रवियों द्वारा की गई फायरिंग के दौरान 182 कारतूस के खोखे, 2 तमंचे, 8 ज़िंदा कारतूस बरामद हुए है. जिसमें अब तक 340 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सीएए को लेकर जोन के संभल, अमरोहा, रामपुर और मुरादाबाद में हिंसा हुई थी.
कासगंज: जिले में शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर कासगंज का प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा. डीएम और एसपी ने देश और प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में CAA और NRC को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए शहर के मिश्रित और मुस्लिम बाहुल्य इलाकों मे भारी पुलिस बल के साथ फ़्लैग मार्च किया.
प्रशासन की तरफ से गुरुवार को सदर कोतवाली में धर्म गुरुओं और नागरिकों के साथ-साथ सेंट्रल पीस कमेटी में भी लोगों को CAA और NRC के बारे में जानकारी दी गई. इसके अलावा पीस कमेटी में आये सभी लोगों को पर्चे बांटने के अलावा कासगंज शहर के साथ जनपद में अन्य स्थानों पर होर्डिंग भी लगाये गये हैं.
पढ़ें: जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, 21 जिलों में इंटरनेट सेवा बाधित