ETV Bharat / state

थाने के सामने खुद को आग लगाने वाले दलित युवक की मौत, थानाध्यक्ष और लेखपाल सस्पेंड - थाने के सामने आत्मदाह

बलरामपुर में जमीन पर कब्जा (Land occupation in Balrampur) करने को लेकर थाने के सामने आत्मदाह (Balrampur Dalit suicide) की कोशिश करने वाले दलित युवक की मौत (Death of Balrampur Dalit youth) हो गई. युवक का अंतिम संस्कार कड़ी सुरक्षा में किया गया.

Etv Bharat
दलित युवक की मौत
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 5:14 PM IST

बलरामपुर: जिले के गैडास बुजुर्ग में निर्माणाधीन थाना के सामने आत्मदाह करने वाले दलित युवक (Dalit youth committed suicide in police station) की इलाज के दौरान सोमवार की देर रात मौत हो गई. परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद ही परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच युवक का अंतिम संस्कार किया गया.

उल्लेखनीय है कि निर्माणाधीन गैडास बुजुर्ग थाना के सामने विवादित जमीन खोद कर पिलर बनाए जाने को लेकर दलित युवक के प्रार्थना पत्र दिए जाने के बावजूद कार्रवाई न हुई थी. इससे नाराज युवक ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर थाने के सामने आग लगा ली थी. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, इस मामले की डीएम द्वारा मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए थे. जांच में गैडास बुजुर्ग थानाध्यक्ष की भूमिका दोषपूर्ण पाई गई. जिसके बाद थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया. साथ ही साथ मामले की मजिस्ट्रेट जांच में क्षेत्रीय लेखपाल को भी दोषी पाया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर क्षेत्रीय लेखपाल दिनेश पटेल को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव, और अपर उप जिलाधिकारी संतोष ओझा की संयुक्त टीम द्वारा की गई जांच रिपोर्ट शासन को भी भेज दी गई है.

इसे भी पढ़े-पहले फेसबुक पर आया लाइव, फिर युवक ने थाने के सामने लगाई खुद को आग, हालत गंभीर

विदित हो की 24 अक्तूबर को निर्माणाधीन गैडास बुजुर्ग थाना के सामने दलित युवक राम बुझारथ ने स्थानीय थाना पुलिस, ग्राम प्रधान, स्थानीय लेखपाल पर विवादित जमीन पर कब्जा करने की नियत से पिलर लगाए जाने का आरोप लगाया था. युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की थी. जिसे गंभीर अवस्था में लखनऊ में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान सोमवार को युवक की मौत हो गई. सोमवार की देर रात मृतक के शव को गैडास बुजुर्ग लाया गया. जहां मृतक के परिजन शव का अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं थे. परिजनों की मांग थी कि इस मामले में अन्य दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. बाद में अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के मान मनौव्वल और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए.

यह भी पढ़े-विधानसभा के बाहर सिपाही की बहन ने किया आत्मदाह का प्रयास, बोली भाई की हत्या की नहीं हो रही जांच

बलरामपुर: जिले के गैडास बुजुर्ग में निर्माणाधीन थाना के सामने आत्मदाह करने वाले दलित युवक (Dalit youth committed suicide in police station) की इलाज के दौरान सोमवार की देर रात मौत हो गई. परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद ही परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच युवक का अंतिम संस्कार किया गया.

उल्लेखनीय है कि निर्माणाधीन गैडास बुजुर्ग थाना के सामने विवादित जमीन खोद कर पिलर बनाए जाने को लेकर दलित युवक के प्रार्थना पत्र दिए जाने के बावजूद कार्रवाई न हुई थी. इससे नाराज युवक ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर थाने के सामने आग लगा ली थी. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, इस मामले की डीएम द्वारा मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए थे. जांच में गैडास बुजुर्ग थानाध्यक्ष की भूमिका दोषपूर्ण पाई गई. जिसके बाद थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया. साथ ही साथ मामले की मजिस्ट्रेट जांच में क्षेत्रीय लेखपाल को भी दोषी पाया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर क्षेत्रीय लेखपाल दिनेश पटेल को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव, और अपर उप जिलाधिकारी संतोष ओझा की संयुक्त टीम द्वारा की गई जांच रिपोर्ट शासन को भी भेज दी गई है.

इसे भी पढ़े-पहले फेसबुक पर आया लाइव, फिर युवक ने थाने के सामने लगाई खुद को आग, हालत गंभीर

विदित हो की 24 अक्तूबर को निर्माणाधीन गैडास बुजुर्ग थाना के सामने दलित युवक राम बुझारथ ने स्थानीय थाना पुलिस, ग्राम प्रधान, स्थानीय लेखपाल पर विवादित जमीन पर कब्जा करने की नियत से पिलर लगाए जाने का आरोप लगाया था. युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की थी. जिसे गंभीर अवस्था में लखनऊ में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान सोमवार को युवक की मौत हो गई. सोमवार की देर रात मृतक के शव को गैडास बुजुर्ग लाया गया. जहां मृतक के परिजन शव का अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं थे. परिजनों की मांग थी कि इस मामले में अन्य दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. बाद में अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के मान मनौव्वल और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए.

यह भी पढ़े-विधानसभा के बाहर सिपाही की बहन ने किया आत्मदाह का प्रयास, बोली भाई की हत्या की नहीं हो रही जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.