बलिया: जिले में एक के बाद एक सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी कोविड-19 संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. जिसके बाद कार्यालय को बंद करने की कवायद शुरू कर दी गई है. बलिया में मॉडल तहसील के 12 लेखपाल सहित 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं प्रधान डाकघर के दो डाक सहायक भी कोविड-19 का शिकार हो गए हैं. जिसके बाद डाकघर को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया.
दो दिनों के लिए बंद कार्यालय
बलिया में कोविड-19 के मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार रात तक यह आंकड़ा 600 के पार पहुंच गया. जबकि 990 कोविड-19 की जांच की रिपोर्ट अब भी प्रतीक्षारत है. मॉडल तहसील के 12 लेखपाल, दो कानूनगो, एक बाबू सहित 16 लोग कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद तहसील में हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन ने सभी पॉजिटिव लोगों को L1 हॉस्पिटल बसंतपुर में शिफ्ट किया है. बलिया सदर के मॉडल तहसील को 21 जुलाई तक बंद करने का निर्णय लिया गया.
डाकघर के कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव
कोरोना का संक्रमण सरकारी कार्यालयों तक पहुंच गया है. मॉडल तहसील के बाद बलिया के प्रधान डाकघर के दो डाक सहायक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद डाकघर के सभी कर्मचारियों का सैंपल एकत्र करने में स्वास्थ्य विभाग की टीम जुट गई है और डाकघर को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.
21 जुलाई तक बंद तहसील
तहसील की सुरक्षा ड्यूटी में लगे 12 से अधिक होमगार्ड्स मुस्तैदी से ड्यूटी में जुटे हैं और तहसील आने वाले लोगों को तहसील के बंद होने की जानकारी दे रहे है. होमगार्ड बीरबल सिंह ने बताया कि मॉडल तहसील के लेखपाल, बाबू और कानूनगो समेत 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसलिए तहसील को 21 जुलाई तक बंद करने का निर्णय लिया गया. होमगार्ड्स ने बताया कि सुबह से कोई भी सैनिटाइजेशन का काम नहीं हुआ है.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखकर जिला प्रशासन चिंतित है. जिलाधिकारी ने आम लोगों से इसके बचाव के लिए आवश्यक निर्देशों का पालन करने की अपील की.