बलिया: सतीश चंद्र महाविद्यालय के खेल मैदान में बीजेपी की विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष फागू चौहान ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान बैरिया विधायकनेविपक्ष पर तीखे प्रहार किए.
बलिया के सतीश चंद्र महाविद्यालय के खेल मैदान पर भाजपाने विजय संकल्प सभा आयोजित की. सभा में बलिया लोकसभा क्षेत्र से आए हुए पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद तथा पिछड़ा वर्ग आयोग केअध्यक्ष फागू चौहान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. साथ ही हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे.
जनसभा को संबोधित करते हुए फागू चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में आज एक साथ ढाई सौ से अधिक रैलियां कर रही है. जिसके माध्यम से लोगों को मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्य और योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. मुख्य अतिथि जयप्रकाश निषाद ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार ने सत्ता संभाली और किसानों के कर्ज माफी का ऐलान किया था. यह प्रस्ताव सरकार की पहली कैबिनेट में ही पास कर दिया गया था.
बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला किया. विधायक ने बहुजन समाज पार्टी कीराष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने पर मायावती को नसीहत दी.