बागपत: बड़ौत में अक्सर मस्जिदों में पढ़ी जाने वाली नमाज सड़कों पर भी पढ़ी जाती है, जिसको लेकर हिंदू संगठनों ने नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करने का वैसा ही तरीका निकाला. यहां के हिंदू संगठन और भाजपा नेता हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए सड़क पर आ गए, जिसका नेतृत्व बड़ौत में नगरपालिका के चेयरमैन और बीजेपी नेता अमित राणा ने किया.
- मामला बागपत के बड़ौत का है.
- भाजपा नेता अपने समर्थकों और हनुमान भक्तों के साथ नेशनल हाईवे-709 बी पर सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया.
- वह सड़कों पर होने वाली नमाज का विरोध कर रहे थे.
- बड़ौत में नगरपालिका के चेयरमैन और बीजेपी नेता अमित राणा ने इसका नेतृत्व किया.
- जय हनुमान, जय श्री राम, हर हर महादेव, भारत माता की जय, वंदे मातरम के भी खूब जयकारे भी लगाए गए.
- सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
मैं पाकिस्तान में नहीं बल्कि हिंदुस्तान में सड़कों पर पूजा कर रहा हूं जब नमाज नहीं रोकी जा सकती तो पूजा क्यों. यह लोकतांत्रिक देश है बिना परमिशन भी हम यहां हनुमान चालीसा पढ़ेंगे .
- अमित राणा, चेयरमैन बड़ौत नगरपालिका