ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री के आजमगढ़ दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, एडीजी ने संभाली कमान - एडीजी राम कुमार

जिले में गुरूवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर के आईटीआई व हरिहरपुर गांव में दौरे को लेकर पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्था को सुचारू रूप देने के लिए कमर कस ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 10:52 PM IST

आजमगढ़ : जिले में गुरूवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर के आईटीआई व हरिहरपुर गांव में दौरे को लेकर पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्था को सुचारू रूप देने के लिए कमर कस ली है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बिंदुवार चर्चा हुई और समीक्षा की गई. दौरे को लेकर वाराणसी जोन के एडीजी राम कुमार ने खुद सुरक्षा की कमान संभाल ली है.

पुलिस लाइन सभागार में जोन के सभी जिलों से आए पुलिस अधिकारियों, इंस्पेक्टर और दरोगा को उनकी जिम्मेदारी के बारे में अवगत कराया गया. मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, बलिया, गाजीपुर, मऊ, जौनपुर से पुलिस फोर्स पहुंची है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यात्रा मार्ग की संवेदनशीलता को लेकर सजगता बरतने की हिदायत दी गई है.

सीएम सबसे पहले पुलिस लाइन के मैदान पर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. वहां से उनका काफिला आईटीआई मैदान की तरफ जाएगा. इस मार्ग पर घनी मिश्रित आबादी के चलते पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. वर्ष 2007 में शहर में योगी आदित्यनाथ के आगमन पर उन पर हमला हुआ था. इसी रास्ते में आग भड़की थी, इसलिए पुलिस महकमा काफी सचेत है.

इसे भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास की योजनाओं की समीक्षा की, अफसरों को दिए ये निर्देश

आईटीआई मैदान सभा को संबोधित करने के बाद वहां से निकल कर हरिहरपुर गांव में पहुंचकर संगीतज्ञों से सीएम मुलाकात करेंगे. आईटीआई से करीब 4 किमी दूर हरिहरपुर गांव को संगीतज्ञों का गांव कहा जाता है. यहां के लोग कुछ नई घोषणा की उम्मीद लगाए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़ : जिले में गुरूवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर के आईटीआई व हरिहरपुर गांव में दौरे को लेकर पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्था को सुचारू रूप देने के लिए कमर कस ली है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बिंदुवार चर्चा हुई और समीक्षा की गई. दौरे को लेकर वाराणसी जोन के एडीजी राम कुमार ने खुद सुरक्षा की कमान संभाल ली है.

पुलिस लाइन सभागार में जोन के सभी जिलों से आए पुलिस अधिकारियों, इंस्पेक्टर और दरोगा को उनकी जिम्मेदारी के बारे में अवगत कराया गया. मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, बलिया, गाजीपुर, मऊ, जौनपुर से पुलिस फोर्स पहुंची है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यात्रा मार्ग की संवेदनशीलता को लेकर सजगता बरतने की हिदायत दी गई है.

सीएम सबसे पहले पुलिस लाइन के मैदान पर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. वहां से उनका काफिला आईटीआई मैदान की तरफ जाएगा. इस मार्ग पर घनी मिश्रित आबादी के चलते पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. वर्ष 2007 में शहर में योगी आदित्यनाथ के आगमन पर उन पर हमला हुआ था. इसी रास्ते में आग भड़की थी, इसलिए पुलिस महकमा काफी सचेत है.

इसे भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास की योजनाओं की समीक्षा की, अफसरों को दिए ये निर्देश

आईटीआई मैदान सभा को संबोधित करने के बाद वहां से निकल कर हरिहरपुर गांव में पहुंचकर संगीतज्ञों से सीएम मुलाकात करेंगे. आईटीआई से करीब 4 किमी दूर हरिहरपुर गांव को संगीतज्ञों का गांव कहा जाता है. यहां के लोग कुछ नई घोषणा की उम्मीद लगाए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.