लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के हजारों संविदा चालकों-परिचालकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. संविदा ड्राइवर-कंडक्टर के भत्ते में परिवहन निगम ने बढ़ोतरी कर दी है. परिवहन निगम की तरफ से वेतन बढ़ाने का आदेश बीती एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगा, हालांकि इस आदेश से संविदा परिचालक ज्यादा खुश नहीं हैं.
पारिश्रमिक में की गई वृद्धि : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि इस आदेश में संविदा चालकों के पारिश्रमिक में 17 पैसे प्रति किलोमीटर और संविदा परिचालकों के पारिश्रमिक में 13 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है. इसके अलावा उत्कृष्ट व उत्तम श्रेणी के चालकों व परिचालकों के पारिश्रमिक में क्रमशः नौ फीसद व सात फीसद की वृद्धि का आदेश भी आज जारी किया गया है. इससे लगभग 28000 संविदा चालकों-परिचालकों को लाभ होगा.
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष गिरजा शंकर तिवारी और महामंत्री गिरीश चंद्र मिश्र का कहना है कि अभी तक संविदा चालकों व परिचालकों की पारिश्रमिक की दरें समान रही हैं, लेकिन इस आदेश में दोनों के पारिश्रमिक में हुई भिन्नता से संविदा परिचालक थोड़ा असंतुष्ट हैं. परिषद के अध्यक्ष व महामंत्री ने प्रबंध निदेशक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मांग की है कि एनसीआर क्षेत्र और उपनगरीय डिपो के संविदा चालकों-परिचालकों के पारिश्रमिक में भी वृद्धि की जाए. संविदा चालकों-परिचालकों सहित परिवहन निगम के सभी कर्मचारियों से अपील की है कि वह इस महाकुंभ के अवसर पर पूरी निष्ठा, ईमानदारी व लगन से अपनी ड्यूटी व दायित्वों का निर्वहन कर परिवहन निगम का मान बढ़ाएं. उन्होंने बताया कि रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल की परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक से छह अगस्त 2024 और 24 दिसंबर 2024 को हुई वार्ता में संविदा चालकों-परिचालकों के पारिश्रमिक में वृद्धि करने की मांग पर हुई चर्चा और प्रबंध निदेशक की तरफ से दिए गए आश्वासन पर संविदा चालकों-परिचालकों के पारिश्रमिक में वृद्धि का आदेश जारी किया गया है.
एसी बसों का कम हुआ किराया, यात्रियों को राहत : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने नौ जनवरी से लेकर 28 फरवरी तक हाई एंड बसों के साथ ही वातानुकूलित शयनयान बसों के किराए में कमी कर दी है. इससे यात्रियों का एसी बस से सफर सस्ता हो गया है. हाई एंड बसों का किराया अब दो रुपए 30 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से तो वातानुकूलित शयनयान बस का किराया 2:10 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से लिया जाएगा. परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक (संचालन) अंकुर विकास की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है.
अब मृतक आश्रितों को नौकरी दिलाने की होगी कोशिश : उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के मीडिया प्रभारी रजनीश मिश्रा ने संविदा चालक परिचालकों के पारिश्रमिक में बढ़ोतरी किए जाने के लिए परिवहन मंत्री के साथ ही परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि हमारे संगठन ने लगातार संविदा चालक परिचालकों के पारिश्रमिक बढ़ाए जाने को लेकर परिवहन मंत्री और परिवहन निगम प्रशासन से वार्ता की. उसी के क्रम में आज यह आदेश जारी हुआ है. इससे हजारों ड्राइवर कंडक्टर्स को राहत मिली है. उन्होंने बताया कि संगठन से अध्यक्ष राकेश सिंह और महामंत्री सत्यनारायण यादव कई वर्षों से परिवहन निगम और कर्मचारियों के हित में लगातार प्रयास कर रहे हैं. अब ये भी प्रयास होगा कि जल्द ही मृतक आश्रित के संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के आदेश को भी जारी करा दिया जाए. उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार बाली, कार्यकारी अध्यक्ष आमिर जावेद, सीके शुक्ला, क्षेत्रीय मंत्री सुधींद्र वर्मा ने परिवहन मंत्री और प्रबंध निदेशक के साथ प्रांतीय अध्यक्ष व महामंत्री का भी आभार व्यक्त किया है.