ETV Bharat / state

परीक्षा पे चर्चा 2025; प्रदेश में स्कूल व काॅलेजों में कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट, PM मोदी ने दिए सफलता के टिप्स - PARIKSHA PE CHARCHA 2025

कक्षा 9 से 12 एवं विशेषकर बोर्ड परीक्षार्थियों ने पीएम नरेंद्र मोदी की क्लास का भरपूर आनंद उठाया.

काॅलेजों में स्क्रीन पर कार्यक्रम का प्रसारण
काॅलेजों में स्क्रीन पर कार्यक्रम का प्रसारण (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2025, 5:43 PM IST

लखनऊ/मेरठ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुचर्चित कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा 2025' 8.0 का सजीव प्रसारण राजधानी के साथ-साथ प्रदेश के कई जिलों में सभी स्कूलों में लाइव किया गया. इसके लिए सरकारी व निजी स्कूलों में एलईडी स्क्रीन लगाकर बच्चों को कार्यक्रम दिखाया गया. हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक देखा. स्कूलों में लगाई गई बड़ी एलईडी पर कक्षा 9 से 12 एवं विशेषकर बोर्ड परीक्षार्थियों ने पीएम नरेंद्र मोदी की क्लास का भरपूर आनंद उठाया. साथ ही उनके द्वारा परीक्षा के लिये दी गयी विभिन्न टिप्स से लाभ भी उठाया.

इस अवसर पर राजधानी स्थित एक निजी स्कूल समूह की राजाजीपुरम, सीतापुर रोड, रुचिखंड आदि सभी शाखाओं में कार्यक्रम को परीक्षार्थियों ने देखा. निजी स्कूल समूह के प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल ने कहा कि परीक्षा के समय पर मोदी सर की क्लास से बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे बच्चों को मोटीवेशन मिलता है. उन्होनें बच्चों से कहा कि चुनौतियों से घबरायें नहीं, बल्कि उनका हिम्मत से सामना करें, सफलता निश्चित ही मिलेगी.

काॅलेजों में कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट (Video credit: ETV Bharat)




सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर लैब व लैपटॉप पर की गई व्यवस्था : जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडे ने बताया कि पीएम मोदी के 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम दिखाने के लिए सभी राजकीय व एडेड गवर्नमेंट कॉलेज में स्क्रीन की व्यवस्था की गई थी. राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीना रोड, राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज, राजकीय निशातगंज इंटर कॉलेज में बने आधुनिक कंप्यूटर लैब में लगे बड़े स्क्रीन पर कार्यक्रम का प्रसारण किया गया. उन्होंने बताया कि राजधानी के सभी स्कूलों को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बच्चों को दिखाने के दिशा निर्देश पहले ही जारी किए गए थे.


मेरठ में विद्यार्थियों से बातचीत (Video credit: ETV Bharat)

मेरठ में सैकड़ों विद्यार्थियों ने अटेंड की क्लास : परीक्षा पर चर्चा के आठवें संस्करण में पीएम मोदी ने देश के स्टूडेंट्स को आगामी परीक्षाओं के लिए मोटिवेट किया. इस मौके पर पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2025 के सजीव प्रसारण को देखने के लिए सैकड़ों ऐसे स्टूडेंट मौजूद थे जो अब बोर्ड परीक्षा देंगे. बता दें कि आगामी दिनों में परीक्षा होने वाली है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों का वर्चुअली उत्साहवर्धन किया, साथ ही उन्हें स्ट्रेस लेवल कम करने, परीक्षा में किस तरह से सम्मिलित हों और कैसे प्रश्न पत्र को सॉल्व करें इन तमाम विषयों पर विद्यार्थियों को जीत के मंत्र दिए. परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के बाद स्टूडेंट्स ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस प्रयास को अपने लिए वरदान सरीका बताया.

यह भी पढ़ें : 'हाउडी मोदी' से लेकर परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन तक पीएम मोदी की अमेरिकी यात्राओं पर एक नजर - PM NARENDRA MODI

यह भी पढ़ें : 'परीक्षा पे चर्चा' में पीएम मोदी छात्रों से बोले- आप लोग लें भरपूर नींद और खूब पीएं पानी - PARIKSHA PE CHARCHA 2025

लखनऊ/मेरठ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुचर्चित कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा 2025' 8.0 का सजीव प्रसारण राजधानी के साथ-साथ प्रदेश के कई जिलों में सभी स्कूलों में लाइव किया गया. इसके लिए सरकारी व निजी स्कूलों में एलईडी स्क्रीन लगाकर बच्चों को कार्यक्रम दिखाया गया. हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक देखा. स्कूलों में लगाई गई बड़ी एलईडी पर कक्षा 9 से 12 एवं विशेषकर बोर्ड परीक्षार्थियों ने पीएम नरेंद्र मोदी की क्लास का भरपूर आनंद उठाया. साथ ही उनके द्वारा परीक्षा के लिये दी गयी विभिन्न टिप्स से लाभ भी उठाया.

इस अवसर पर राजधानी स्थित एक निजी स्कूल समूह की राजाजीपुरम, सीतापुर रोड, रुचिखंड आदि सभी शाखाओं में कार्यक्रम को परीक्षार्थियों ने देखा. निजी स्कूल समूह के प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल ने कहा कि परीक्षा के समय पर मोदी सर की क्लास से बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे बच्चों को मोटीवेशन मिलता है. उन्होनें बच्चों से कहा कि चुनौतियों से घबरायें नहीं, बल्कि उनका हिम्मत से सामना करें, सफलता निश्चित ही मिलेगी.

काॅलेजों में कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट (Video credit: ETV Bharat)




सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर लैब व लैपटॉप पर की गई व्यवस्था : जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडे ने बताया कि पीएम मोदी के 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम दिखाने के लिए सभी राजकीय व एडेड गवर्नमेंट कॉलेज में स्क्रीन की व्यवस्था की गई थी. राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीना रोड, राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज, राजकीय निशातगंज इंटर कॉलेज में बने आधुनिक कंप्यूटर लैब में लगे बड़े स्क्रीन पर कार्यक्रम का प्रसारण किया गया. उन्होंने बताया कि राजधानी के सभी स्कूलों को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बच्चों को दिखाने के दिशा निर्देश पहले ही जारी किए गए थे.


मेरठ में विद्यार्थियों से बातचीत (Video credit: ETV Bharat)

मेरठ में सैकड़ों विद्यार्थियों ने अटेंड की क्लास : परीक्षा पर चर्चा के आठवें संस्करण में पीएम मोदी ने देश के स्टूडेंट्स को आगामी परीक्षाओं के लिए मोटिवेट किया. इस मौके पर पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2025 के सजीव प्रसारण को देखने के लिए सैकड़ों ऐसे स्टूडेंट मौजूद थे जो अब बोर्ड परीक्षा देंगे. बता दें कि आगामी दिनों में परीक्षा होने वाली है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों का वर्चुअली उत्साहवर्धन किया, साथ ही उन्हें स्ट्रेस लेवल कम करने, परीक्षा में किस तरह से सम्मिलित हों और कैसे प्रश्न पत्र को सॉल्व करें इन तमाम विषयों पर विद्यार्थियों को जीत के मंत्र दिए. परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के बाद स्टूडेंट्स ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस प्रयास को अपने लिए वरदान सरीका बताया.

यह भी पढ़ें : 'हाउडी मोदी' से लेकर परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन तक पीएम मोदी की अमेरिकी यात्राओं पर एक नजर - PM NARENDRA MODI

यह भी पढ़ें : 'परीक्षा पे चर्चा' में पीएम मोदी छात्रों से बोले- आप लोग लें भरपूर नींद और खूब पीएं पानी - PARIKSHA PE CHARCHA 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.