ETV Bharat / state

पानी के विवाद को लेकर बड़े भाई ने किया छोटे भाई का खून - बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या की

औरैया में नल से पानी लेने को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई का कत्ल कर दिया. घटना जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के रूपपुर कटरा गांव की है.

छोटे भाई की हत्या
छोटे भाई की हत्या
author img

By

Published : May 18, 2021, 1:18 PM IST

औरैया: जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के रूपपुर कटरा गांव में नल से पानी लेने को लेकर हुए विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई पर लोहे की रॉड से वार कर दिया. जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

मीडिया को जानकारी देते सीओ.

क्या है पूरा मामला?

मामले की जानकारी देते हुए तीसरे भाई अनुज ने बताया कि छोटा भाई प्रवेश सरकारी नल से पानी पी रहा था. तभी बड़े भाई सनोज से पानी को लेकर विवाद हो गया. इसी बात को लेकर सनोज ने छोटे भाई प्रवेश (उम्र 28) पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन प्रवेश को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अनुज ने वारदात की सूचना पुलिस को दी. तत्काल पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर सनोज को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें : विश्व स्वास्थ्य संगठन के दावों से मेल नहीं खा रहा यूपी सरकार का कोविड टेस्टिंग डेटा

कंट्रोल रूम पर सूचना प्राप्त हुई कि बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूपपुर कटरा में दो भाइयों में नल पर नहाने को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई जिसकी उम्र करीब 28 वर्ष है, उसे लोहे की रॉड मारकर घायल कर दिया. घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी भाई को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही.

-मुकेश प्रताप, सीओ

औरैया: जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के रूपपुर कटरा गांव में नल से पानी लेने को लेकर हुए विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई पर लोहे की रॉड से वार कर दिया. जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

मीडिया को जानकारी देते सीओ.

क्या है पूरा मामला?

मामले की जानकारी देते हुए तीसरे भाई अनुज ने बताया कि छोटा भाई प्रवेश सरकारी नल से पानी पी रहा था. तभी बड़े भाई सनोज से पानी को लेकर विवाद हो गया. इसी बात को लेकर सनोज ने छोटे भाई प्रवेश (उम्र 28) पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन प्रवेश को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अनुज ने वारदात की सूचना पुलिस को दी. तत्काल पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर सनोज को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें : विश्व स्वास्थ्य संगठन के दावों से मेल नहीं खा रहा यूपी सरकार का कोविड टेस्टिंग डेटा

कंट्रोल रूम पर सूचना प्राप्त हुई कि बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूपपुर कटरा में दो भाइयों में नल पर नहाने को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई जिसकी उम्र करीब 28 वर्ष है, उसे लोहे की रॉड मारकर घायल कर दिया. घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी भाई को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही.

-मुकेश प्रताप, सीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.