ETV Bharat / state

अमरोहा में बेटे ने की ईंट से कुचलकर मां की हत्या - amroha mother murder

घरों में होने वाले विवाद में रिश्तों का खून होने लगा है. यूपी के अमरोहा में एक युवक ने अपनी मां को ईंट से हमलाकर मार डाला.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 12:26 PM IST

अमरोहा : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गांव सलेमपुर गोसाई में एक युवक ने मंगलवार को अपनी मां की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपनी मां के सिर पर ईंट से कई वार किए थे. वारदात के बाद शोर-शराबा सुनकर ग्रामीणों ने आरोपी पुत्र को पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस के अनुसार, हत्या की वारदात मंगलवार को गजरौला थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर गोसाई में हुई. यहां रहने वाली 50 साल की मुन्नी देवी का उसके बेटे रोहित से विवाद हो गया. रोहित मुन्नी देवी का दत्तक पुत्र है. मंगलवार को रोहित ने मुन्नी देवी पर ईंट से जानलेवा हमला किया. महिला की चीख सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए. पड़ोसी घायल महिला को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस बीच गांव के लोगों ने आरोपी रोहित को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी बेटे को जेल भेज दिया गया है.

अमरोहा : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गांव सलेमपुर गोसाई में एक युवक ने मंगलवार को अपनी मां की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपनी मां के सिर पर ईंट से कई वार किए थे. वारदात के बाद शोर-शराबा सुनकर ग्रामीणों ने आरोपी पुत्र को पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस के अनुसार, हत्या की वारदात मंगलवार को गजरौला थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर गोसाई में हुई. यहां रहने वाली 50 साल की मुन्नी देवी का उसके बेटे रोहित से विवाद हो गया. रोहित मुन्नी देवी का दत्तक पुत्र है. मंगलवार को रोहित ने मुन्नी देवी पर ईंट से जानलेवा हमला किया. महिला की चीख सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए. पड़ोसी घायल महिला को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस बीच गांव के लोगों ने आरोपी रोहित को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी बेटे को जेल भेज दिया गया है.


पढ़ें : अमरोहा में 8 वर्षीय मासूम पर खूंखार तेंदुए का हमला, गांव में दहशत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.