अंबेडकरनगर: जिले के टाण्डा विकास खण्ड क्षेत्र के अवसानपुर ग्राम सभा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर ग्राम प्रधान और ग्रामीण प्रतिदिन गांव को सैनिटाइज कर रहे हैं. कोरोना के प्रति बढ़ी लोगों की जागरूकता की वजह से लोगों में कोरोना से बचाव की तरफ रुझान हुआ है.
ग्राम प्रधान बंशराज ने बताया कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ग्राम वासियों को सुरक्षित रखने के लिए मलिन बस्तियों में भी दवा के साथ सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. बारिश के मौसम में कीट पतंगे मच्छर आदि से सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. लोगों से घरों में रहने के साथ ही मास्क लगाने के लिए भी अपील की जा रही है.
अंबेडकरनगर: कोरोना से जारी है जंंग, गांव को खुद सैनिटाइज कर रहे हैं ग्रामीण - अंबेडकरनगर समाचार
अंबेडकरनगर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण से लोगों में दहशत है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने में प्रशासनिक इंतजाम नाकाफी होने पर ग्रामीणों ने अब खुद अपनी सुरक्षा का जिम्मा उठाया है. ग्राम प्रधान की मदद से ग्रामीण पूरे गांव को खुद सैनिटाइज कर रहे हैं.
अंबेडकरनगर: जिले के टाण्डा विकास खण्ड क्षेत्र के अवसानपुर ग्राम सभा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर ग्राम प्रधान और ग्रामीण प्रतिदिन गांव को सैनिटाइज कर रहे हैं. कोरोना के प्रति बढ़ी लोगों की जागरूकता की वजह से लोगों में कोरोना से बचाव की तरफ रुझान हुआ है.
ग्राम प्रधान बंशराज ने बताया कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ग्राम वासियों को सुरक्षित रखने के लिए मलिन बस्तियों में भी दवा के साथ सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. बारिश के मौसम में कीट पतंगे मच्छर आदि से सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. लोगों से घरों में रहने के साथ ही मास्क लगाने के लिए भी अपील की जा रही है.