मुरादाबाद : जिले में लोगों की वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में आईटीबीपी के रिटायर्ड इंस्पेक्टर समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पीतल कारोबारी की वीडियो बनाकर रंगदारी मांग रहे थे. पुलिस का दावा है कि गैंग में कई महिलाएं भी शामिल हैं. गैंग के बाकी दो सदस्य कारोबारी के यहां चालक व बॉडीगार्ड रह चुके हैं.
पुलिस के मुताबिक, मुरादाबाद के जाने माने पीतल कारोबारी की वीडियो बनाकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, सिविल लाइंस के रहने वाले एक पीतल कारोबारी ने बीते साल 24 दिसंबर को रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने तीन लोगों को नामजद किया था. आरोप लगाया था कि तीनों ने धमकी देकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. पांच लाख रुपये वसूल भी लिए हैं. इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद से पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी.
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि एक निर्यातक ने कुछ लोगों पर 50 रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था. जिसमें दो लोग शिवकुमार और पवन को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. गैंग के सरगना को बरेली से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि एक आरोपी अनुज गंगवार ITBP का वीआरएस प्राप्त इंस्पेक्टर है, जो खुद को ACP बताकर लोगों को ब्लैकमेल करता था. वह बहुत शातिर किस्म का व्यक्ति है. उन्होंने बताया कि इसके गैंग में कई महिलाएं भी शामिल हैं.