संभल: संभल का कार्तिकेय महादेव मंदिर एक बार फिर सुर्खियों में है. 24 घंटे पहले इसी मंदिर को भगवा रंग से रंगा गया था लेकिन अब मंदिर की दीवारों से भगवा रंग हटाने का कार्य किया जा रहा है. दरअसल मौके पर पहुंची SDM ने मंदिर को पुराने स्वरूप में लाने के लिए भगवा रंग हटाने के निर्देश दिए. जिसके बाद से मंदिर की दीवारों से भगवा रंग को हटाने का काम शुरू हो गया है.
बता दें कि संभल के खग्गूसराय मोहल्ले में मुस्लिम आबादी के बीच स्थापित कार्तिकेय महादेव मंदिर का कपाट बीते 46 साल बाद खुलने के बाद से लगातार ये मंदिर चर्चा का केंद्र बन हुआ है. बीते सोमवार को मंदिर का सौंदर्यकरण करने के इरादे से श्रद्धालुओं ने इसे भगवा रंग से रंग डाला. पूरे मंदिर को भगवा मय कर दिया गया.
वहीं मंदिर की रंगाई पुताई की खबर जैसे ही प्रशासन को मिली तो मंगलवार को सदर SDM डॉ. वंदना मिश्रा मौके पर पहुंच गई उन्होंने मंदिर पर रंगाई पुताई को लेकर नाराजगी जाहिर की. एसडीएम ने कहा कि मंदिर पर रंगाई पुताई से इसकी प्राचीन और पौराणिक पहचान खत्म हो रही थी. इसलिए उन्होंने मंदिर की पौराणिकता को कायम रखने के लिए भगवा रंग हटाने के निर्देश दिए. SDM के आदेश के बाद अब मंदिर की दीवारों से भगवा रंग को हटाने का कार्य शुरू हो गया है.
मंदिर के पुजारी शशिकांत शुक्ला ने बताया कि मंदिर पर एक श्रद्धालु पहुंचे थे उन्होंने ही मंदिर की रंगाई पुताई कराई थी. लेकिन अब एसडीएम यहां पहुंची उन्होंने मंदिर पर रंग होने से मंदिर की प्राचीनता खत्म होने की बात कही. जिनके निर्देश पर मंदिर का रंग हटाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : वक्फ की संपत्ति पर नहीं बन रही संभल की सत्यव्रत पुलिस चौकी; अब्दुल समद के परिवार ने पुलिस को सौंपा शपथ पत्र