ETV Bharat / state

फिरौती की रकम के लिए अपहरण के बाद की जिगरी दोस्त की हत्या, चार गिरफ्तार - FRIEND MURDERED IN RAEBARELI

कबाड़ की दुकान खाली करने के एवज में मिले चार लाख रुपये हासिल करने के लिए रचा था षड़यंत्र.

रायबरेली में दोस्त की हत्या करने वाले गिरफ्तार.
रायबरेली में दोस्त की हत्या करने वाले गिरफ्तार. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 23 hours ago

रायबरेली : रायबरेली में चार दोस्तों ने चंद पैसों के लिए अपने जिगरी दोस्त की हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक कर घर चले गये. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो, दिल दहलाने वाली वारदात का खुलासा हुआ. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा और लगभग 47 हजार रुपये बरामद किए हैं.



पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया कि मन्ना पुत्र जहीर निवासी इंदिरानगर थाना शहर कोतवाली क्षेत्र में कबाड़ की दुकान चलाता था. उसकी दोस्ती अवधेश यादव निवासी लालूपुर चौहान थाना महाराजगंज, जितेंद्र रावत गौरा थाना गदागंज, शहजादे उर्फ बच्चा निवासी सत्यनगर और शोएब निवासी राणानगर थाना कोतवाली नगर से थी. मन्ना को कबाड़ की दुकान खाली करने के एवज में करीब चार लाख रुपये मिले थे. यह जानकारी होने पर चारों की नीयत खराब हो गई और मन्ना का अपहरण करके फिरौती की योजना बनाई.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह. (Video Credit : ETV Bharat)

एसपी डॉ. यशवीर सिंह के मुताबिक, प्लान के तहत चारों आरोपियों ने मन्ना कबाड़ी को तांबे का सैम्पल दिखाते हुए बताया कि इस तरह का कई क्विंटल माल लखनऊ में है. लेना हो तो चलो. मन्ना ने विश्वास करके उनके साथ कार से लखनऊ के लिए रवाना हो गया. लखनऊ पहुंच कर चारों ने मन्ना की कनपटी पर तमंचा रखकर घर से पैसा मंगवाने को कहा. यह देख मन्ना घबरा गया और पत्नी को फोन करके पैसे मंगवाए. घर पर उस समय 50 हजार रुपये ही थे, जिसे देकर पत्नी ने एक लड़के को आरोपियों के बताई जगह पीजीआई गेट के पास भेज दिया.

इसके अलावा आरोपियों ने 23 हजार रुपये ऑनलाइन भी ट्रांसफर कराए थे. रुपये मिलने के बाद अपहरणकर्ताओं ने उसकी हत्या का प्लान बनाया और इंटौंजा थाना जनपद लखनऊ इलाके में ले जाकर गला घोंट दिया. इसके बाद चारों आरोपी बेफिक्र होकर रायबरेली वापस लौट गए और सामान्य तरीके से घूम फिर रहे थे. जांच पड़ताल के दौरान सबसे पहले अवधेश पकड़ में आया. इसके बाद पूछताछ में तीन अन्य की संलिप्तता मिली. चोरों को दबोचने के बाद मामला खुल गया. चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : दोस्त की पत्नी से एकतरफा प्यार में सनकी आशिक बना हैवान, पत्नी और जमीन पाने के लिए कर दी दोस्त की हत्या - Murder Case - MURDER CASE

यह भी पढ़ें : जिगरी यार ही बन गए कातिल; बुलंदशहर में पैर पर पड़े पेशाब के छींटे पड़े तो मार डाला, फतेहपुर में दोस्त ने कत्ल के बाद शव हाईवे पर फेंका - Two youths were murdered in Bulandshahr Fatehpur - TWO YOUTHS WERE MURDERED IN BULANDSHAHR FATEHPUR

रायबरेली : रायबरेली में चार दोस्तों ने चंद पैसों के लिए अपने जिगरी दोस्त की हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक कर घर चले गये. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो, दिल दहलाने वाली वारदात का खुलासा हुआ. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा और लगभग 47 हजार रुपये बरामद किए हैं.



पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया कि मन्ना पुत्र जहीर निवासी इंदिरानगर थाना शहर कोतवाली क्षेत्र में कबाड़ की दुकान चलाता था. उसकी दोस्ती अवधेश यादव निवासी लालूपुर चौहान थाना महाराजगंज, जितेंद्र रावत गौरा थाना गदागंज, शहजादे उर्फ बच्चा निवासी सत्यनगर और शोएब निवासी राणानगर थाना कोतवाली नगर से थी. मन्ना को कबाड़ की दुकान खाली करने के एवज में करीब चार लाख रुपये मिले थे. यह जानकारी होने पर चारों की नीयत खराब हो गई और मन्ना का अपहरण करके फिरौती की योजना बनाई.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह. (Video Credit : ETV Bharat)

एसपी डॉ. यशवीर सिंह के मुताबिक, प्लान के तहत चारों आरोपियों ने मन्ना कबाड़ी को तांबे का सैम्पल दिखाते हुए बताया कि इस तरह का कई क्विंटल माल लखनऊ में है. लेना हो तो चलो. मन्ना ने विश्वास करके उनके साथ कार से लखनऊ के लिए रवाना हो गया. लखनऊ पहुंच कर चारों ने मन्ना की कनपटी पर तमंचा रखकर घर से पैसा मंगवाने को कहा. यह देख मन्ना घबरा गया और पत्नी को फोन करके पैसे मंगवाए. घर पर उस समय 50 हजार रुपये ही थे, जिसे देकर पत्नी ने एक लड़के को आरोपियों के बताई जगह पीजीआई गेट के पास भेज दिया.

इसके अलावा आरोपियों ने 23 हजार रुपये ऑनलाइन भी ट्रांसफर कराए थे. रुपये मिलने के बाद अपहरणकर्ताओं ने उसकी हत्या का प्लान बनाया और इंटौंजा थाना जनपद लखनऊ इलाके में ले जाकर गला घोंट दिया. इसके बाद चारों आरोपी बेफिक्र होकर रायबरेली वापस लौट गए और सामान्य तरीके से घूम फिर रहे थे. जांच पड़ताल के दौरान सबसे पहले अवधेश पकड़ में आया. इसके बाद पूछताछ में तीन अन्य की संलिप्तता मिली. चोरों को दबोचने के बाद मामला खुल गया. चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : दोस्त की पत्नी से एकतरफा प्यार में सनकी आशिक बना हैवान, पत्नी और जमीन पाने के लिए कर दी दोस्त की हत्या - Murder Case - MURDER CASE

यह भी पढ़ें : जिगरी यार ही बन गए कातिल; बुलंदशहर में पैर पर पड़े पेशाब के छींटे पड़े तो मार डाला, फतेहपुर में दोस्त ने कत्ल के बाद शव हाईवे पर फेंका - Two youths were murdered in Bulandshahr Fatehpur - TWO YOUTHS WERE MURDERED IN BULANDSHAHR FATEHPUR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.