ETV Bharat / state

स्कूल-कॉलेज में 24 घंटे में कोरोना के 26 मामले, श्री वार्ष्णेय कॉलेज दो दिन के लिए बंद

author img

By

Published : Mar 17, 2021, 5:40 PM IST

अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय कॉलेज में 8 छात्रों और ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के 7 छात्रों समेत एक दिन में 26 कोरोना के मामले मिले हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने यहां अलर्ट जारी कर दिया है.

अलीगढ़ के स्कूल- कॉलेज में बढ़े कोरोना के मामले
अलीगढ़ के स्कूल- कॉलेज में बढ़े कोरोना के मामले

अलीगढ़: शहर के स्कूल-कॉलेजों में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. श्री वार्ष्णेय कॉलेज में 8 छात्रों और ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के 7 छात्रों सहित एक दिन में 26 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आये हैं. ऐसे में वार्ष्णेय कॉलेज को सेनिटाइज करने के लिए दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है. अलीगढ़ में अभी तक कोरोना संक्रमण पर लगाम था, लेकिन अचानक स्कूल कॉलेजों में संक्रमण की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे स्वास्थ विभाग में खलबली मच गई है.

जारी किए दिशा निर्देश

मंगलवार को लिए गए सैंपल में श्री वार्ष्णेय कॉलेज में आठ संक्रमित छात्र पाए गये. इसके साथ ही ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में भी संक्रमण के सात मामले पाए गये. एक दिन में कोरोना के 26 मामले मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है. वहीं धर्म समाज कॉलेज में भी मंगलवार को एक दर्जन छात्र संक्रमित पाए गए. जिसके बाद से कॉलेज में छात्र-छात्राओं को मास्क लगाकर आने के लिए कहा गया.

ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर UP अलर्ट, बाहर से आने वालों की होगी जांच- स्वास्थ्य मंत्री

लगातार जारी है वैक्सीनेशन अभियान

वहीं, श्री वार्ष्णेय कॉलेज में छात्रों के संक्रमित पाए जाने पर अफरा-तफरी मच गई. कोरोना जांच टीम श्री वार्ष्णेय कॉलेज पहुंची. कॉलेज के प्राचार्य डॉ पंकज कुमार ने बताया कि 8 छात्रों में कोरोना वायरस पाया गया है. वहीं 2 दिन के लिए शिक्षण कार्य स्थगित कर दिया गया है. कॉलेज को सेनिटाइज कराया जा रहा है. धर्म समाज कॉलेज में भी सेनिटाइज कराया गया. हालांकि कोरोना को लेकर वैक्सीनेशन लगातारी जारी है.

अलीगढ़: शहर के स्कूल-कॉलेजों में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. श्री वार्ष्णेय कॉलेज में 8 छात्रों और ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के 7 छात्रों सहित एक दिन में 26 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आये हैं. ऐसे में वार्ष्णेय कॉलेज को सेनिटाइज करने के लिए दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है. अलीगढ़ में अभी तक कोरोना संक्रमण पर लगाम था, लेकिन अचानक स्कूल कॉलेजों में संक्रमण की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे स्वास्थ विभाग में खलबली मच गई है.

जारी किए दिशा निर्देश

मंगलवार को लिए गए सैंपल में श्री वार्ष्णेय कॉलेज में आठ संक्रमित छात्र पाए गये. इसके साथ ही ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में भी संक्रमण के सात मामले पाए गये. एक दिन में कोरोना के 26 मामले मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है. वहीं धर्म समाज कॉलेज में भी मंगलवार को एक दर्जन छात्र संक्रमित पाए गए. जिसके बाद से कॉलेज में छात्र-छात्राओं को मास्क लगाकर आने के लिए कहा गया.

ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर UP अलर्ट, बाहर से आने वालों की होगी जांच- स्वास्थ्य मंत्री

लगातार जारी है वैक्सीनेशन अभियान

वहीं, श्री वार्ष्णेय कॉलेज में छात्रों के संक्रमित पाए जाने पर अफरा-तफरी मच गई. कोरोना जांच टीम श्री वार्ष्णेय कॉलेज पहुंची. कॉलेज के प्राचार्य डॉ पंकज कुमार ने बताया कि 8 छात्रों में कोरोना वायरस पाया गया है. वहीं 2 दिन के लिए शिक्षण कार्य स्थगित कर दिया गया है. कॉलेज को सेनिटाइज कराया जा रहा है. धर्म समाज कॉलेज में भी सेनिटाइज कराया गया. हालांकि कोरोना को लेकर वैक्सीनेशन लगातारी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.