अलीगढ़: नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन में बैठे मुसाफिर की रॉड घुसने से मौत के मामले में कांग्रेस यूथ ब्रिगेड ने डीएम को सोमवार ज्ञापन दिया है. जिसमें मृतक के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा दिए जाने की आवाज उठाई गई. इसके साथ ही जिलाध्यक्ष ने परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है.
नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन में अलीगढ़ के पास ट्रेन के कोच में सफर कर रहे हरिकेश दुबे पुत्र संतराम दूबे निवासी गोपीनाथपुर थाना चांदा सुलतानपुर रेल फिटनेस कार्य के दौरान छूटे रॉड की चपेट में आ गए थे. जिससे उनकी मौत हो गई थी. एसडीम लंभुआ वंदना पांडे की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार सुलतानपुर में हुआ. मामले में कांग्रेस यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने डीएम को ज्ञापन दिया. जिसमें कहा गया है कि उनका परिवार बेहद सामान्य है. इस लिहाज से परिवार के एक सदस्य को रेलवे में नौकरी दी जानी चाहिए. मृतक के ऊपर निर्भर परिवार का खर्चा चल सके, इसके लिए एक करोड़ का मुआवजा रेलवे की तरफ से दिया जाना न्याय संगत है. सुलतानपुर जिला अधिकारी रमेश गुप्ता ने उनके ज्ञापन को शासन को भेजने का आश्वासन दिया और हर संभव मदद का भरोसा दिया है. इस मौके पर कांग्रेस नेता शकील अहमद समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने मृतक के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का जिला प्रशासन से आवाहन किया है.
कांग्रेस यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्रा ने चांदा निवासी हरिकेश दुबे की मौत के मामले में एक करोड़ का मुआवजा दिये जाने की मांग की है. इससे मृतक के परिजनों की शिक्षा, भोजन समेत अन्य खर्च का प्रबंधन किया जा सके.
पढ़ें- नीलांचल ट्रेन में मौत मामले में परिजनों का आरोप, रेलवे अधिकारी ने मौत की कीमत 15 हजार लगाई