अलीगढ़: जिले में थाना टप्पल क्षेत्र में सिमरौठी के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह तड़के दिल्ली जा रही राज कल्पना ट्रैवल्स की लग्जरी बस पलट गई. मिली जानकारी के मुताबिक, चालक को नींद आने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और रेलिंग से टकराते हुए पलट गई. इस हादसे में करीब 25 सवारियां घायल हो गई. वहीं तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही यमुना एक्सप्रेस वे के सुरक्षाकर्मी और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू किया.
घायलों को पहले टप्पल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जिसके बाद वहां से गंभीर रूप से घायलों को नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया है. वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भेजा जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, टप्पल क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर टप्पल इलाके में माइलस्टोन-57 के समीप ड्राइवर को झपकी आने के कारण कानपुर से दिल्ली जा रही बस बेकाबू हो गई. इसके बाद बस रेलिंग से टकराकर पलट गई. बस के पलटने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. इसके अलावा आईजी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया.
मिली जानकारी के मुताबिक बस में 45 यात्री सवार थे. इसके अलावा मृतकों की शिनाख्त के प्रयास भी किए जा रहे हैं. करीब 25 लोग घायल हैं और तीन लोगों की मौत हो गई. घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री की तरफ से टप्पल बस दुर्घटना को लेकर मृतक लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया गया है. इसके अलावा घायलों के समुचित उपचार करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए हैं.
ड्राइवर को नींद आने से बस पलट गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं करीब 25 लोग घायल है. घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्सीडेंट में मृतकों के प्रति मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया है.
-परशुराम, क्षेत्राधिकारी