ETV Bharat / state

यमुना में डूबते 4 लड़कों को बचाने वाली दोनों साहसी बहनों को पुलिस ने किया सम्मानित - Police honored both courageous sisters

आगरा में बीते 10 जून को डौकी थाना क्षेत्र के यमुना में नहाते समय डूब रहे लड़कों को अपनी जान पर खेल कर बचाने वाली दो साहसी बहनों और उनके भाईयों को आगरा पुलिस ने सम्मानित किया है. एसएसपी ने बताया कि आशा और मिथलेश ने अपने साहस से 4 लड़कों को नया जीवनदान दिया है.

etv bharat
दोनों साहसी बहनों का पुलिस ने किया सम्मान
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 7:02 PM IST

आगरा: जिले में बीते 10 जून को डौकी थाना क्षेत्र के यमुना में नहाते समय डूब रहे लड़कों को अपनी जान पर खेल कर बचाने वाली दो साहसी बहनों और उनके भाईयों को आगरा पुलिस ने सम्मानित किया है. उन्हें एसएसपी आगरा ने मंगलवार को अपने कार्यालय बुलाकर बुके और उपहार भेंट किए हैं. वहीं, चारों बहन-भाइयों का हौसला अफजाई भी की.

लड़कों को डूबते देख बेखौफ यमुना में लगा दी थी छलांग

आगरा में बीते 10 जून को डौकी थाना के गांव महल बादशाही क्षेत्र में 4 दोस्त यमुना नदी में स्नान करने गए थे, जिसमें बृजेश, लवकेश, मोनू और भगवान शामिल थे, लेकिन चारों नाव में छेद होने के कारण नदी में कूद गए. चारों यमुना के गहरे पानी की तलहटी में फंस गए. तैरना न जानने की वजह से चारों दोस्त डूबने लगे, जिन्हें देख कर लोग शोर मचाने लगे. लेकिन कोई भी डूबते लड़कों को बाहर निकालने का साहस नहीं जुटा पाया.

सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी

गांव की दो बेटियों आशा और मिथलेश ने अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में छलांग लगा दी. दोनों बहनों ने नदी में डूब रहे चारों -दोस्तों को खीच कर बाहर निकाला. जिसमें से एक युवक की हालत बिगड़ गयी. उसके फेफड़ों में पानी भरने के कारण वह बेहोश हो गया, जिसे आशा, मिथलेश, गौरव ओर विजयपाल ने प्राथमिक उपचार देकर बचा लिया.

इस पूरी घटना को घाट किनारे खड़े के एक युवक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सूचना पर थाना डौकी पुलिस भी पहुंच गयी. अब एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह ने दोनों बहनों को अपने कार्यालय बुलाकर सम्मानित किया. इस मौके पर एसएसपी आगरा ने बताया कि आशा और मिथलेश ने अपने साहस से 4 लड़कों को नया जीवनदान दिया है. अपनी जान की परवाह किये बिना आशा और मिथलेश ने इंसानियत की एक बड़ी मिशाल पेश की है. जिसको लेकर आशा, मिथलेश, गौरव और विजयपाल को उनके साहसी कार्य के लिए सम्मानित किया गया.

हमें गर्व है कि हमने एक फौजी के बेटे की जान बचाई-आशा

यमुना के गहरे पानी में डूबे चार दोस्तों में एक फौजी का बेटा भी था. जिसकी जान मैंने और मिथलेश ने बचाई थी. उसने बताया कि हमें गर्व है कि हमने एक फौजी के बेटे की जान बचाई. मैं फौजियों की बहुत इज्जत करती हूं. हमें मंगलवार को एसएसपी आगरा ने सम्मानित किया है. जिसे पाकर हम सभी बेहद खुश है. हमने सिर्फ डूबते लड़कों की जान बचाई है, जो एक इंसानियत का फर्ज है. पुलिस ने हमें सम्मानित करके हमारा मनोबल ओर दोगुना कर दिया है, जिससे हम सभी खुश है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: जिले में बीते 10 जून को डौकी थाना क्षेत्र के यमुना में नहाते समय डूब रहे लड़कों को अपनी जान पर खेल कर बचाने वाली दो साहसी बहनों और उनके भाईयों को आगरा पुलिस ने सम्मानित किया है. उन्हें एसएसपी आगरा ने मंगलवार को अपने कार्यालय बुलाकर बुके और उपहार भेंट किए हैं. वहीं, चारों बहन-भाइयों का हौसला अफजाई भी की.

लड़कों को डूबते देख बेखौफ यमुना में लगा दी थी छलांग

आगरा में बीते 10 जून को डौकी थाना के गांव महल बादशाही क्षेत्र में 4 दोस्त यमुना नदी में स्नान करने गए थे, जिसमें बृजेश, लवकेश, मोनू और भगवान शामिल थे, लेकिन चारों नाव में छेद होने के कारण नदी में कूद गए. चारों यमुना के गहरे पानी की तलहटी में फंस गए. तैरना न जानने की वजह से चारों दोस्त डूबने लगे, जिन्हें देख कर लोग शोर मचाने लगे. लेकिन कोई भी डूबते लड़कों को बाहर निकालने का साहस नहीं जुटा पाया.

सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी

गांव की दो बेटियों आशा और मिथलेश ने अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में छलांग लगा दी. दोनों बहनों ने नदी में डूब रहे चारों -दोस्तों को खीच कर बाहर निकाला. जिसमें से एक युवक की हालत बिगड़ गयी. उसके फेफड़ों में पानी भरने के कारण वह बेहोश हो गया, जिसे आशा, मिथलेश, गौरव ओर विजयपाल ने प्राथमिक उपचार देकर बचा लिया.

इस पूरी घटना को घाट किनारे खड़े के एक युवक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सूचना पर थाना डौकी पुलिस भी पहुंच गयी. अब एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह ने दोनों बहनों को अपने कार्यालय बुलाकर सम्मानित किया. इस मौके पर एसएसपी आगरा ने बताया कि आशा और मिथलेश ने अपने साहस से 4 लड़कों को नया जीवनदान दिया है. अपनी जान की परवाह किये बिना आशा और मिथलेश ने इंसानियत की एक बड़ी मिशाल पेश की है. जिसको लेकर आशा, मिथलेश, गौरव और विजयपाल को उनके साहसी कार्य के लिए सम्मानित किया गया.

हमें गर्व है कि हमने एक फौजी के बेटे की जान बचाई-आशा

यमुना के गहरे पानी में डूबे चार दोस्तों में एक फौजी का बेटा भी था. जिसकी जान मैंने और मिथलेश ने बचाई थी. उसने बताया कि हमें गर्व है कि हमने एक फौजी के बेटे की जान बचाई. मैं फौजियों की बहुत इज्जत करती हूं. हमें मंगलवार को एसएसपी आगरा ने सम्मानित किया है. जिसे पाकर हम सभी बेहद खुश है. हमने सिर्फ डूबते लड़कों की जान बचाई है, जो एक इंसानियत का फर्ज है. पुलिस ने हमें सम्मानित करके हमारा मनोबल ओर दोगुना कर दिया है, जिससे हम सभी खुश है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.