आगरा : पुलिस ने अंतरराज्यीय चार पहिया वाहन चोर गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आगरा जनपद में अब तक जितनी लग्जरी कार चोरी हुई हैं, उसके पीछे इसी हाईटेक चोर गैंग का हाथ है. इस गैंग के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हैं. इनके पास से एक एडवांस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद हुई है. जिसका उपयोग चार पहिया वाहन चुराने में किया जाता था.
एडवांस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद
एसपी सिटी आगरा विकास कुमार का कहना है कि शहर में बीते 6 महीनों से लगातार कार चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा था. पुलिस को विभिन्न क्षेत्रों से कुछ सीसीटीवी फुटेज बरामद हुए थे. जिसमें चोरों से बरामद दो कारों का मूवमेंट नजर आया था. पुलिस ने उन्हीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को गिरफ्तार किया है. हाईटेक चोरों से एक एडवांस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुई है. जिसका उपयोग चाबी खो जाने के उपरांत नयी चाबी बनाने के लिए किया जाता था.
फर्जी नंबर प्लेट से करते थे खेल
पुलिस के अनुसार चोरों को इनके सरगना कार और उसके मॉडल की जानकारी देते थे. ऑर्डर पर कार चुराई जाती थी. उसी कंपनी की दूसरी कार की नंबर प्लेट चोर, चोरी की कार पर लगा देते थे. जिससे चोरी की कार को कोई ट्रेस न कर सके. एसपी सिटी विकास कुमार के अनुसार 27 लग्जरी कार आगरा शहर से चोरी हुई हैं. यह चोरी की कारों को आर्डर के अनुसार उनके गंतव्य तक पहुंचाते थे. चोरों के आपस से कई फर्जी नंबर की नंबर प्लेट भी मिली है.
इसे भी पढ़ें- आगरा में स्वाट टीम प्रभारी पर यौन शोषण का आरोप, एसएसपी से न्याय की गुहार
चोरी के वाहनों का अवैध कार्यों में इस्तेमाल होने का शक
चोरों ने पुलिस पूछताछ में अहम खुलासे किए हैं. पुलिस का कहना है कि चोरी के वाहनों को असम और बिहार में बेचा गया था. पुलिस का मानना है कि असम में नक्सली चोरी के वाहनों का इस्तेमाल करते हैं. वहीं बिहार में अवैध शराब की तस्करी में चोरी के वाहनों का इस्तेमाल किया जाता था. जिससे पुलिस अनुमान लगा रही है कि सभी चोरी की कार इन्ही राज्यों में बेची गई हैं. जिसका उपयोग अवैध कार्यो में किया जा रहा है.