ETV Bharat / state

आगरा: ट्रक की किस्त का नोटिस देख वृद्ध ने की आत्महत्या - ट्रक की किस्त का नोटिस देख एक वृद्ध ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में ट्रक की किस्त का नोटिस देखने के बाद एक वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

थाना क्षेत्र में फांसी लगाकर वृद्ध ने की आत्महत्या.
थाना क्षेत्र में फांसी लगाकर वृद्ध ने की आत्महत्या.
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 10:41 PM IST

आगरा: जिले में फाइनेंस कंपनी का नोटिस देखकर सदमे आए वृद्ध ने शनिवार को नीम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के बेटे ने आत्महत्या का कारण फाइनेंस कंपनी के नोटिस को बताते हुए गांव के ही एक युवक के खिलाफ तहरीर दी है. घटना जिले के बरहन थाना क्षेत्र की है.

खांडा निवासी 60 वर्षीय कालीचरन ने कुछ दिन पहले अपना ट्रक गांव के ही राम भजन सिंह को बेचा था. फाइनेंस कंपनी का पैसा बकाया होने के कारण ट्रक खरीदार के नाम ट्रांसफर नहीं हुआ था. इस पर राम भजन ने बकाया किस्त जमा करने की बात कही थी, लेकिन उसने किस्त जमा किए बिना ही ट्रक को कटवाकर बेंच दिया.

कालीचरण के बेटे राहुल ने बताया कि शुक्रवार को उसके पिता के पास फाइनेंस कंपनी से ढाई लाख रुपये बकाया जमा करने का नोटिस आया था, जिसके बाद से ही वे काफी परेशान रहते थे. इस कारण उन्होंने शनिवार को गांव के ही बनवारी के मकान के पास नीम के पेड़ के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

मृतक के बेटे ने आत्महत्या करने का कारण राम भजन सिंह को बताते हुए उसके खिलाफ थाने में तहरीर दी है. थानाध्यक्ष बरहन अशोक कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

आगरा: जिले में फाइनेंस कंपनी का नोटिस देखकर सदमे आए वृद्ध ने शनिवार को नीम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के बेटे ने आत्महत्या का कारण फाइनेंस कंपनी के नोटिस को बताते हुए गांव के ही एक युवक के खिलाफ तहरीर दी है. घटना जिले के बरहन थाना क्षेत्र की है.

खांडा निवासी 60 वर्षीय कालीचरन ने कुछ दिन पहले अपना ट्रक गांव के ही राम भजन सिंह को बेचा था. फाइनेंस कंपनी का पैसा बकाया होने के कारण ट्रक खरीदार के नाम ट्रांसफर नहीं हुआ था. इस पर राम भजन ने बकाया किस्त जमा करने की बात कही थी, लेकिन उसने किस्त जमा किए बिना ही ट्रक को कटवाकर बेंच दिया.

कालीचरण के बेटे राहुल ने बताया कि शुक्रवार को उसके पिता के पास फाइनेंस कंपनी से ढाई लाख रुपये बकाया जमा करने का नोटिस आया था, जिसके बाद से ही वे काफी परेशान रहते थे. इस कारण उन्होंने शनिवार को गांव के ही बनवारी के मकान के पास नीम के पेड़ के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

मृतक के बेटे ने आत्महत्या करने का कारण राम भजन सिंह को बताते हुए उसके खिलाफ थाने में तहरीर दी है. थानाध्यक्ष बरहन अशोक कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.