आगराः शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब 7 मई तक के लिए यूपीएसआरटीसी की बसें मध्य प्रदेश की सीमा में नहीं आएंगी. शिवराज सरकार के इस फैसले से आगरा से मध्य प्रदेश जाने वाले यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.
यूपी के बसों की नो-इंट्री
पूरे भारत में कोरोना ने तांडव मचाया हुआ है. हर राज्य अपने लोगों की सुरक्षा के लिए बड़े कदम उठा रहा है. ऐसे में अब मध्यप्रदेश सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा की चिंता जताते हुए 29 अप्रैल से लेकर 7 मई तक उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों के आवागमन प्रतिबंधित लगा दिया है. हालांकि इस प्रतिबंध से आगरा से मध्यप्रदेश की यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मध्यप्रदेश परिवहन की बस भी इस समयावधि के दौरान उत्तर प्रदेश की सीमा में नहीं जाएगी. मध्यप्रदेश सरकार के इस फैसले से यात्रियों की परेशानियां बढ़ गयी हैं.
आगरा मंडल से मध्यप्रदेश के कई जिलों में तकरीबन 100 से अधिक बसों का संचालन होता है. मध्यप्रदेश सरकार के इस तत्काल आदेश के बाद यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. सूत्रों के मुताबिक कई बसों को मध्यप्रदेश बॉर्डर से लौटा भी दिया गया है. लेकिन इस बात की पुष्टि दोनों राज्यों के परिवहन अधिकारियों ने नहीं की है.