आगरा: जनपद में शुक्रवार शाम को तेज आंधी के साथ बादल जमकर बरसे. तेज तूफान के कारण शमसाबाद रोड़ स्थित पन्ना पैलेस के सामने बने मारुति फॉरेस्ट अपार्टमेंट की एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट कैरिज पड़ोस की पार्किंग में भर-भराकर गिर पड़ी. जिसकी वजह से पार्किंग में खड़ी गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. तेज आंधी के साथ मानसून की पहली मूसलाधार बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. खेरागढ़ तहसील में झमाझम हुई बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया. कई जगह पेंड़ भी गिर गए. जलभराव होने से कस्बे के नागरिकों और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा.
भीषण गर्मी से दहक रहे जनपद के लोगों को पहली बारिश ने राहत दिलाई. लेकिन, इस बारिश की वजह से शहर में कई हादसे भी हो गए. मारुति फॉरेस्ट हाउसिंग सोसायटी में तूफान की वजह से एक लिफ्ट कैरिज गिरी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में लिफ्ट कैरिज गिरने से पार्किंग में खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गई. कार मालिकों ने बिल्डर के खिलाफ पुलिस को शिकायती पत्र देकर नुकसान की भरपाई के लिए पत्र लिखा है.
तेज आंधी और मूसलाधार बारिश के कारण कई जगह पेड़ गिरने और कई जगह होर्डिंग अपनी जगह से उखड़ कर सड़कों पर आ गए. जिससे खेरागढ़ तहसील में 33 केवीए की लाइन में भी ब्रेक डाउन हो गया. जिसके चलते क्षेत्र की बिजली भी गुल हो गई. ब्रेक डाउन को ढूंढने में बिजली कर्मी रातभर जुटे रहे. लेकिन, तेज बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव होने के कारण उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ा. खेरागढ़ कस्बे की बिजली गुल होने के कारण लोगों को रातभर समस्याओं का सामना करना पड़ा.
शासन के निर्देशानुसार मानसून के आने से पहले सभी नालों की सफाई होनी थी. जिसकी जिम्मेदारी खेरागढ़ और जगनेर कस्बे में नगर पंचायत प्रशासन को दी गई थी. जिस पर खरा नहीं उतरने के कारण बारिश से नाले जाम हो गए. खेरागढ़ कस्बे के ऊंटगिर चौराहे से लेकर भानू मेडिकल तक सड़क पर लगभग 2 फीट तक नाले के गंदे पानी का भराव हुआ था. कई दुकानों व घरों के आगे पानी रोकने की व्यवस्था की गई. इस जलभराव की वजह से दर्जनों गलियों के घरों व दुकानों में पानी भर गया था. जिसकी वजह से लोगों का काफी नुकसान हो गया.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने लिखा भावुक ब्लॉग- मां...जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास, कितना कुछ समाया है
वहीं, खेरागढ़ तहसील के अधिशाषी अधिकारी आरके मिश्रा ने बताया कि लोगों की समस्या को देखते हुए नगर पंचायत के सफाई कर्मी जुटे हुए हैं. लोगों को जल्द से जल्द राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि सफाई कि जिम्मेदारी जिन्हें दी गई थी. उन लोगों ने सफाई का काम समय पर नहीं करवाया है. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जबकि, इमारत की लिफ्ट कैरिज मामले में सीओ सदर अर्चना सिंह ने कहा कि मारुति फॉरेस्ट हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष की तरफ से निर्माणाधीन फ्लैट्स के बिल्डर के खिलाफ शिकायती पत्र दिया गया है. लोगों ने नुकसान की भरपाई की मांग की है. पुलिस बिल्डर और पीड़ितों से बात कर मामला सुलझाने का प्रयास कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप