ETV Bharat / state

डेमोक्रेसी बचाने और भाजपा को हराने के लिए सभी दलों को एक मंच पर आना होगाः अजीज कुरैशी - मोदी और योगी सरकार

यूपी और उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी पहुंचे आगरा. अजीज कुरैशी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) भाजपा को हराने और मुल्क बचाने के लिए सभी दलों से एकजुट होने की अपील की.

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी.
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी.
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 10:42 AM IST

आगराः यूपी और उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी शुक्रवार शाम आगरा पहुंचे. कांग्रेस नेता नजीर अहमद के आवास पर पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी मीडिया से बातचीत करते हुए मोदी और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार को हटाना है तो सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होना होगा. जब सभी दल साथ एक मंच पर आएंगे तो ही भाजपा को हार मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख अससुद्दीन ओवैसी को भाजपा का एजेंट बताया.

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी.

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा कि मैं नए मिशन पर निकला हूं. मैं सभी राजनीतिक दलों से निवेदन कर रहा हूं, जो सैक्युलर और एंटीकम्युनल हैं. सबको मिलकर एक प्लेटफार्म आना चाहिए. अपने छोटे-छोटे स्वार्थ को छोड़कर एक दूसरे से समझौता और गठबंधन करें. जो भी वो सबकुछ करें. एक प्लेटफार्म पर आकर सभी को मिलकर बीजेपी को हराना चाहिए. बीजेपी ने इस देश को बर्बाद और तबाह कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम कहीं के नहीं रहे हैं. अगर मुल्क, डेमोक्रेसी सैक्युलिज्म, कल्चर मान्यताओं, गंगा जमुनी तहजीब को बचाना है तो सभी एक मंच पर आना होगा.

अजीज कुरैशी ने कहा कि डॉ. आंबेडकर पोते के पास एक संविधान है. उन्होंने मुझे वह संविधान दिखाया है, जिसे आरएसएस ने ड्राफ्ट किया है. उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है. यह संविधान जब तक चल रहा है तब तक भगवान की कृपा है. अगली बार न चुनाव और न कुछ होगा. यदि मोदी की सरकार भारत में रहती है तो भारत में कुछ भी बाकी नहीं रहेगा. व्यक्तिगत स्वतंत्रता, प्रजापंत्र सब खत्म हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें-एसटीएफ ने पकड़ा दारोगा भर्ती परीक्षा का सॉल्वर गैंग, तीन आरोपी गिरफ्तार


पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा कि मैं एक माह से यूपी के जिलों में प्रवास पर हूं. मुझे अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. यह मुसलमानों के वजूद को मिटाने वाली सरकार है. नागरिकता काननू भी उनके लिए बना है. भाजपा के शासन में मुस्लिमों पर लगातार अत्याचार होते रहे हैं. भाजपा आगरा की आबोहवा को बिगाड़ना चाहती है. अगर भाजपा रहेगी तो हिंदू मुस्लिम एकता नहीं हो सकती.

वहीं, अजीज कुरैशी ने आगरा की जनता से आने वाले चुनावों में लोगों को अखिलेश यादव का साथ देने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यही एक पार्टी ऐसी है जो मुसलमानों को और हिंदुओं को एक नजर से देखती है. समाजवादी पार्टी ही भाजपा को कड़ी टक्कर देने वाली पार्टी है. मुस्लिम समाजसेवी विधानसभा चुनाव में एकजुटता का परिचय दें. पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा कि एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी को भाजपा का एजेंट है. उन्होंने जौहर यूनिवर्सिटी मामले को भाजपा सरकार की तानाशाही बताई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगराः यूपी और उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी शुक्रवार शाम आगरा पहुंचे. कांग्रेस नेता नजीर अहमद के आवास पर पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी मीडिया से बातचीत करते हुए मोदी और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार को हटाना है तो सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होना होगा. जब सभी दल साथ एक मंच पर आएंगे तो ही भाजपा को हार मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख अससुद्दीन ओवैसी को भाजपा का एजेंट बताया.

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी.

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा कि मैं नए मिशन पर निकला हूं. मैं सभी राजनीतिक दलों से निवेदन कर रहा हूं, जो सैक्युलर और एंटीकम्युनल हैं. सबको मिलकर एक प्लेटफार्म आना चाहिए. अपने छोटे-छोटे स्वार्थ को छोड़कर एक दूसरे से समझौता और गठबंधन करें. जो भी वो सबकुछ करें. एक प्लेटफार्म पर आकर सभी को मिलकर बीजेपी को हराना चाहिए. बीजेपी ने इस देश को बर्बाद और तबाह कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम कहीं के नहीं रहे हैं. अगर मुल्क, डेमोक्रेसी सैक्युलिज्म, कल्चर मान्यताओं, गंगा जमुनी तहजीब को बचाना है तो सभी एक मंच पर आना होगा.

अजीज कुरैशी ने कहा कि डॉ. आंबेडकर पोते के पास एक संविधान है. उन्होंने मुझे वह संविधान दिखाया है, जिसे आरएसएस ने ड्राफ्ट किया है. उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है. यह संविधान जब तक चल रहा है तब तक भगवान की कृपा है. अगली बार न चुनाव और न कुछ होगा. यदि मोदी की सरकार भारत में रहती है तो भारत में कुछ भी बाकी नहीं रहेगा. व्यक्तिगत स्वतंत्रता, प्रजापंत्र सब खत्म हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें-एसटीएफ ने पकड़ा दारोगा भर्ती परीक्षा का सॉल्वर गैंग, तीन आरोपी गिरफ्तार


पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा कि मैं एक माह से यूपी के जिलों में प्रवास पर हूं. मुझे अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. यह मुसलमानों के वजूद को मिटाने वाली सरकार है. नागरिकता काननू भी उनके लिए बना है. भाजपा के शासन में मुस्लिमों पर लगातार अत्याचार होते रहे हैं. भाजपा आगरा की आबोहवा को बिगाड़ना चाहती है. अगर भाजपा रहेगी तो हिंदू मुस्लिम एकता नहीं हो सकती.

वहीं, अजीज कुरैशी ने आगरा की जनता से आने वाले चुनावों में लोगों को अखिलेश यादव का साथ देने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यही एक पार्टी ऐसी है जो मुसलमानों को और हिंदुओं को एक नजर से देखती है. समाजवादी पार्टी ही भाजपा को कड़ी टक्कर देने वाली पार्टी है. मुस्लिम समाजसेवी विधानसभा चुनाव में एकजुटता का परिचय दें. पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा कि एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी को भाजपा का एजेंट है. उन्होंने जौहर यूनिवर्सिटी मामले को भाजपा सरकार की तानाशाही बताई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.