आगरा : जिले के पिनाहट थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने परिजनों से रुपए ऐंठने के लालच में दोस्त के साथ मिलकर 8 वर्षीय पुत्र के अपहरण की साजिश रची और रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. मगर पुलिस ने घटना 36 घंटे में खुलासा करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही पिता और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल जिले के कस्बा थाना पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला नयापुरा में चचिहा रोड निवासी इंद्रजीत पुत्र सियाराम का आठ वर्षीय पुत्र आदर्श रविवार को घर के सामने खेल रहा था. तभी दो बाइक सवार हेलमेट लगाए आए और उसे पकड़ कर ले गए. आनन-फानन में पत्नी रूपा देवी ने अपने आठ वर्षीय पुत्र के अपहरण होने की थाने में शिकायत दर्ज कराई और अपने ही रिश्तेदारों पर शक जताया. इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.
वहीं थानाध्यक्ष पिनाहट अमित कुमार ने अपनी टीम के साथ 36 घंटे में बच्चे के अपहरण की साजिश का पर्दाफाश करते हुए खुलासा किया. जांच में सामने आया कि अपने पिता एवं रिश्तेदारों के खुन्नस में बच्चे का पिता इंद्रजीत ने अपने दोस्त गुलाब सिंह के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रच डाली. पुलिस के अनुसार साजिशकर्ता इंद्रजीत के पिता सियाराम ने पिनाहट स्थित अपनी जमीन कुछ दिनों पूर्व 23 लाख में बेच दिया. जिसके बाद उन्होंने अपने तीनों पुत्रों के लिए 13 लाख रुपए का प्लाट कस्बा फतेहाबाद में खरीद लिया. बाकी 10 लाख रुपए में से दो पुत्रों को ढाई-ढाई लाख रुपए दे दिए. वहीं इंद्रजीत को सियाराम ने उसके हिस्से के ढाई लाख रुपए नहीं दिया. साथ ही फतेहाबाद में खरीदे गए प्लॉट को लेकर दो अन्य भाइयों से भी विवाद हो गया. जिसको लेकर इंद्रजीत नाराज हो गया और पिता से ढाई लाख रुपए ऐंठने के लिए अपने ही पुत्र आदर्श की साजिश रच डाली. इतना ही नहीं अपने ही बहनोई राम गीत और पिता सियाराम के खिलाफ थाना पिनाहट में अपहरण का मामला भी दर्ज करा दिया.
हालांकि पुलिस ने मामले का 36 घंटे में खुलासा करते हुए आदर्श को साजिशकर्ता पिता इंद्रजीत के दोस्त गुलाब सिंह निवासी गुर्जा रामजस थाना बसई अरेला के घर से सोमवार की रात बरामद कर लिया. साथ ही साजिशकर्ता पिता इंद्रजीत और उसके दोस्त गुलाब को गिरफ्तार कर लिया.