आगरा: जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत चंबल के बीहड़ में हो रहे अवैध खनन पर प्रशासन ने शिकंजा कसा. ट्रैक्टर-ट्राली से अवैध रूप से हो रहे बालू खनन पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी की.
जानकारी के अनुसार कस्बा पिनाहट क्षेत्र के नीचे चंबल बीहड़ में खनन माफिया के ट्रैक्टर-ट्राली द्वारा चोरी चुपके से अवैध बालू खनन चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान बीहड़ में शीतला माता मंदिर के पास बालू से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को को घेराबंदी कर पकड़ लिया. वहीं, खनन माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़कर मौके से फरार हो गए.
वन विभाग कर्मियों ने पकड़े हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को वन विभाग कार्यालय बाह में खड़ा कर सीज कर कार्रवाई की है. ट्रैक्टर के माध्यम से खनन माफिया का पता लगाया जा रहा हैं. जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसी संदर्भ में रेंजर बाह चंबल सेंचुरी आर के राठौर ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी गई है. जिसकी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- अवैध खनन में फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार, 11 मुकदमे हैं दर्ज