पीलीभीतः जिले में रील बनाने का शौक एक युवक को महंगा पड़ गया. खुद को सोशल मीडिया पर चमकाने के चक्कर में युवक ने लाइसेंसी बंदूक से फिल्मी गाने की फायरिंग की वीडियो बनाया और उसे पोस्ट कर दिया. फायरिंग का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई. पुलिस ने वीडियो में इस्तेमाल किए गए लाइसेंसी बंदूक को भी कब्जे में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि वीडियो बिलसंडा थाना क्षेत्र का है. यहां एक गांव के युवक का वीडियो में रात के अंधेरे में लाइसेंसी राइफल से फायर करता हुआ नजर आ रहा है. मामले की शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्विटर के जरिए पीलीभीत पुलिस से हुई तो पुलिस हरकत में आ गई. आनन-फानन में बिलसंडा थाना पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी और घटना में प्रयुक्त राइफल को कब्जे में ले लिया.
घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए बिलसंडा थाना अध्यक्ष अचल कुमार ने बताया कि फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. घटना में प्रयुक्त राइफल को भी कब्जे में ले लिया गया है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि जिले में फायरिंग का यह कोई पहला वीडियो नहीं वायरल हुआ है. इससे पहले भी तमाम ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. इनमें पुलिस की सख्ती को धता बताते हुए लाइसेंस धारी कभी डीजे की धुन पर तो कभी रात में फायरिंग करते हुए वीडियो बनाते दिखे थे. इन मामलों में पुलिस ने कार्रवाई का दावा भी किया. इसके बावजूद इस तरह के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः आस्था या अंधविश्वास? शिवलिंग में दिखाई दी भगवान शिव की आकृति, उमड़ा जनसैलाब