मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में एक कुछ फोटोज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किये हैं. जिसमें उनके नए घर की झलक दिखाई दे रही है. तस्वीरों से स्पष्ट है कि सोनाक्षी नए घर में सैटल होने वाली हैं. उनके इस नए घर से समुद्र और बांद्रा-वर्ली सी लिंक के ब्यूटीफुल व्यू को देखा जा सकता है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फोटोज शेयर करते हुये सोनाक्षी ने लिखा, 'वयस्कता कठिन है. पौधों, बर्तनों, रोशनी, गद्दे, प्लेटों, कुशन, कुर्सियों, मेजों, कांटे, चम्मच, सिंक और डिब्बे के साथ मेरा सिर घूम रहा है.आह! एक घर बनाना आसान नहीं है'. इन फोटोज पर उनकी दोस्त हुमा कुरैशी ने लिखा, 'वेलकम टु द अदर साइड'. इसके साथ ही सोनाक्षी के नए घर के लिये उनके फैंस भी उन्हें बधाई दे रहे हैं.
सोनाक्षी इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'दहाड़' के लिये सुर्खियां बटोर रही हैं. जिसमें उन्होंने एक लेडी इंस्पेक्टर का दमदार किरदार निभाया है. इस फिल्म में विजय वर्मा विलेन की भूमिका में है. यह सीरीज क्राइम, मिस्ट्री, थ्रिलर से भरपूर है. इस सीरीज के साथ ही सोनाक्षी ने अपना ओटीटी पर डेब्यू किया है. दहाड़ का निर्देशन रीमा कागती ने किया है और सोनाक्षी व विजय वर्मा के साथ ही गुलशन देवैया, सोहम शाह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
इसी के साथ सोनाक्षी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हीरामंडी' में भी दिखाई देंगी. जिसमें सोनाक्षी के अलावा मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा और अदिती राव हैदरी मुख्य भूमिका में है. यह एक टीवी सीरीज होगी जो कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.