सहारनपुर. जिले के थाना नागल पुलिस ने दो दिन से लापता युवक की हत्या का पर्दाफाश (Youth murder busted) कर दिया है. रविवार को पुलिस ने लापता युवक की हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की और चेहरे पर तेजाब डाल कर जला दिया, जिससे उसकी पहचान न हो पाए. पत्नी और उसके प्रेमी ने आरोप कबूल करते हुए हत्या की वजह भी बताई. मृतक की पत्नी ने पकड़े जाने के डर से गांव के ग्राम प्रधान और उसके बेटों पर हत्या करने का आरोप लगाया था.
एसएसपी विपिन ताड़ा ने लापता युवक की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मोनू कुमार की हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते हुई है. मृतक की पत्नी सुनीता के पिछले दो वर्ष से पड़ोस में रहने वाले मनोज कुमार के साथ अवैध संबंध चल रहे थे. जिसके चलते सुनीता ने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस पूछताछ में आरोपी पत्नी सुनीता ने बताया कि वह पति को रास्ते से हटाकर प्रेमी से शादी करना चाहती थी. जिसके चलते वह अपने प्रेमी से कहती थी मोनू को रास्ते से हटा दो तो दोनों शादी कर लेंगे. इसके बाद पत्नी ने प्रेमी को पति की हत्या का टॉस्क दे डाला.
ये भी पढ़ें- पत्नी के आशिक को सबक सिखाने जा रहे पति ने गलती से किया पड़ोसी पर हमला, गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपी प्रेमी मनोज ने बताया कि घटना वाले दिन उसने मोनू को फोन किया और कहा कि तुझे पैसे की जरूरत है. चलो मैं साखन से दिलवाता हूं. इस पर मोनू अपनी बाइक लेकर आ गया. जिसके बाद दोनों तल्हेड़ी पहुंचे. यहां पर उन्होने शराब खरीदी और दोनों ने करीब एक बजे तक साखन नहर के पास शराब पी. नशे में दोनों के बीच कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद आरोपी ने अपने अंगोछे से उसका गला घोट कर हत्या कर दी. हत्या के बाद गिलास व खाली शराब की बोतल को आरोपी ने नहर में फेंक दिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
प्रेमी को किया था 300 बार फोनः गौरतलब है कि 28 वर्षीय मोनू संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. शनिवार की सुबह तल्हेड़ी बुजुर्ग में साखन नहर के पास एक गन्ने के खेत में पड़ा मिला. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. इस दौरान मोनू की पत्नी सुनीता ने ग्राम प्रधान और उसके बेटों पर हत्या का आरोप लगाते हुए झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया था. लेकिन सुनीता की ओवर एक्टिंग देख पुलिस को शक हुआ और उसके फोन की डिटेल निकाली तो पुलिस हैरान रह गई. सुनीता ने एक दिन में एक ही मोबाइल नम्बर पर 300 बार कॉल किया था. यह नम्बर मृतक मोनू के दोस्त और सुनीता के प्रेमी मनोज का निकला. पुलिस ने मनोज और सुनीता को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
ये भी पढ़ें- बंद मकान में मिला युवक का शव, आत्महत्या की आशंका