लखनऊ: दीपावाली से पहले महंगाई ने दिवाला निकाल दिया है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से हरी सब्जियां भी महंगी हो गई हैं. हरी सब्जियों के महंगे होने की वजह से लोग अपने पसंद की सब्जी नहीं खरीद पा रहे हैं. आलम यह है कि रोजाना की जरूरत के सामानों के साथ सब्जियों के भाव भी आसमान छू रहे हैं. सब्जियों की कीमत में हुई बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है. व्यापारियों का कहना है कि ज्यादा बारिश होने के कारण सब्जी की फसल बर्बाद हुई है. इसलिए सब्जी के दाम बढ़ गए हैं. आइए जानते हैं सोमवार (10 अक्टूबर) को यूपी में सब्जियों का भाव (Vegetable prices in UP) क्या है.
पढ़ें- Daily Horoscope 10 October : कैसा बीतेगा आज का दिन जानिए अपना आज का राशिफल