अलीगढ़/आगरा/संभल: तीन जिलों अलीगढ़, आगरा और संभल में तेज बारिश से मकान भरभराकर गिर गया. अलीगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोग दब गए और तीन पशुओं की मौके पर मौत हो गई. आगरा में एक वृद्धा और संभल में दंपति की मौत हो गई.
अलीगढ़ के अतरौली क्षेत्र के गांव चालाकपुर में लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से मकान (House collapsed due to heavy rain in Aligarh) ढह गया. इसमें 5 लोग दबने (5 people of same family buried in Aligarh) से गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रवेश कुमार, खेमवती, तिरखपाल सिंह, रश्मि मकान के मलबे में दब गए थे. वहीं, घटना में तीन पशुओं की मलबे में दबकर मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने सभी को मलबे से बाहर निकाला.
घायलों के पिता और एक बेटी सुबह ही घर से बाहर चले गए थे. इसलिए, परिवार के दो लोग बच गए. वहीं, मकान में मौजूद अन्य पांच लोग दबकर घायल हो गए. मकान के गिरते ही पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बड़ी मुश्किल से परिवार के लोगों को मलबे से बाहर निकाला. इसमें 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. 4 घायलों में से योगेश की हालत ज्यादा गंभीर है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं, योगेश को डॉक्टरों ने जे एन मेडिकल कॉलेज रेफर किया है.
पढ़ें- पानी की टंकी नहीं, बल्कि यहां चढ़ा युवक, फिर हुआ ये
संभल में लगातार बारिश होने से मकान भरभराकर गिर गया. मलबे में दबकर दंपति की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने मलबे से पति और पत्नी को बाहर निकाला. दोनों घायलों को पुलिस की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि नखासा थाना क्षेत्र के ग्राम सलारपुर कला निवासी दानिश के मकान की छत गिर गई. इससे दानिश और उसकी पत्नी दोनों मलबे में दब गए थे. दोनों घायलों को संभल जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
आगरा के विधानसभा एत्मादपुर के थाना खंदौली क्षेत्र में लगातार दो दिन से बारिश हो रही है. इससे एक मकान ढह गया. इसमें दबकर एक वृद्धा की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सोमवार की सुबह क्षेत्रीय विधायक डा. धर्मपाल सिंह ने मृतका के परिजनों से मुलाकात की. वहीं, मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने एत्मादपुर ब्रह्मानंद कठेरिया ने मृतका के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की है.
फिरोजाबाद में वृद्धा की मौत
फिरोजाबाद में बारिश के चलते मकान की दीवार गिरने से गांव गदलपुरा में बुजुर्ग हरिप्यारी (60) पत्नी गोदन लाल की मौत हो गई. भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव औऱ फिसलन हो गयी है.फसलों में भी काफी नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा यहां के नारखी इलाके में पैदा होने वाली मिर्च की फसल खराब हुयी है.इससे पहले जो बरसात हुयी थी उसमें काफी नुकसान हुआ था. अब इस बारिश ने किसानों को चिंता बढ़ा दी.
पढ़ें- घंटों हुई बारिश से यूपी का हाल बेहाल, जानें आज के मौसम का हाल