आगरा: जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-4 स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला. चुनाव के चलते 17, 18 और 19 अप्रैल को बैंक में अवकाश था. शनिवार सुबह करीब 10 बजे अधिकारी और कर्मचारी बैंक पहुंचे.
बैंक का गेट खुलते ही अधिकारियों के होश उड़ गए. कैश काउंटर के पास दीवार कटी हुई थी. तत्काल जगदीशपुरा थाना को सूचना दी गई. मौके पर जगदीशपुरा थाना पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंच गई और जांच शुरू की. फिलहाल बैंक के सारे कामगाज रोक दिए गए हैं.
सीओ लोहामंडी चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि पड़ोस के मकान की दीवार काटकर चोर बैंक में घुसे थे. बैंक से 3 कंप्यूटर और कई दस्तावेज चोरी करके ले गए. छानबीन की जा रही है. जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा.