महराजगंज: महराजगंज जिले में एक 17 वर्षीय किशोर ने 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना जिले के बरगदवा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की है. यहां एक 17 वर्षीय किशोर ने 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित बच्ची के परिजनों की तहरीर पर थाना बरगदवा में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.