ETV Bharat / briefs

4 साल के बेटे के सामने मां को जिंदा जलाया, मासूम ने सुनाई दस्तां - crime in basti

बस्ती जिले में हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक 4 साल के बच्चे के सामने उसकी मां को जिंदा जलाकर मार दिया गया. अब यह मासूम कातिलों को सजा दिलाने के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर है.

महिला को जिंदा जलाया
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 2:28 PM IST

बस्ती: सोनहा थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में कुसुम नाम की एक महिला को जिंदा फूंक दिया गया. यह घटना उसके 4 साल के बेटे और 6 साल की बेटी के सामने घटी. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में कई दिनों का वक्त लगा दिया.

आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा.

कुसुम की हत्या 25 मई को हुई थी. आरोप है कि एसओ ने पीड़ित परिवार को 23 दिन दौड़ाने के बाद सोनहा थाने में 18 जून को 3 आरोपी कांति, वीरेंद्र चौहान और झिंकनी के खिलाफ धारा 302 और 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया.


मासूम ने चाचा-चाची पर लगाए आरोप-

  • उसकी मां से चाचा और चाची का विवाद हो गया.
  • चाचा-चाची ने मां को घर की छत पर ले जाकर मिट्टी का तेल डालकर जला दिया.
  • जब बच्चे ने विरोध किया तो उसके साथ भी ऐसा करने की धमकी दी.

विवाद सिर्फ इतना था कि जिस जगह कुसुम खाना बना रही थी उस जगह कांति और वीरेंद्र चप्पल पहनकर चले गए, फिर क्या था धीरे धीरे बात बढ़ती गयी और उस विवाद का अंजाम इतना भनायक होगा यह किसी ने सोचा नहीं था.

वहीं मृतका की बेटी ने बताया कि उसकी तरह तरह से प्रताड़ित किया जाता था. छोटी छोटी बात पर मां को मारा पीटा जाता था. पिता मुंबई में रहते हैं और घटना की जानकारी होने पर आए, मगर वो भी मां के कातिलों का ही साथ दे रहे हैं.

वहीं एएसपी पंकज पांडेय ने इस केस को लेकर बताया कि विवेचना की जा रही है. आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे. पुलिस अभी साक्ष्य इकट्ठा कर रही है. मृतका के बेटे का भी बयान दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

बस्ती: सोनहा थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में कुसुम नाम की एक महिला को जिंदा फूंक दिया गया. यह घटना उसके 4 साल के बेटे और 6 साल की बेटी के सामने घटी. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में कई दिनों का वक्त लगा दिया.

आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा.

कुसुम की हत्या 25 मई को हुई थी. आरोप है कि एसओ ने पीड़ित परिवार को 23 दिन दौड़ाने के बाद सोनहा थाने में 18 जून को 3 आरोपी कांति, वीरेंद्र चौहान और झिंकनी के खिलाफ धारा 302 और 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया.


मासूम ने चाचा-चाची पर लगाए आरोप-

  • उसकी मां से चाचा और चाची का विवाद हो गया.
  • चाचा-चाची ने मां को घर की छत पर ले जाकर मिट्टी का तेल डालकर जला दिया.
  • जब बच्चे ने विरोध किया तो उसके साथ भी ऐसा करने की धमकी दी.

विवाद सिर्फ इतना था कि जिस जगह कुसुम खाना बना रही थी उस जगह कांति और वीरेंद्र चप्पल पहनकर चले गए, फिर क्या था धीरे धीरे बात बढ़ती गयी और उस विवाद का अंजाम इतना भनायक होगा यह किसी ने सोचा नहीं था.

वहीं मृतका की बेटी ने बताया कि उसकी तरह तरह से प्रताड़ित किया जाता था. छोटी छोटी बात पर मां को मारा पीटा जाता था. पिता मुंबई में रहते हैं और घटना की जानकारी होने पर आए, मगर वो भी मां के कातिलों का ही साथ दे रहे हैं.

वहीं एएसपी पंकज पांडेय ने इस केस को लेकर बताया कि विवेचना की जा रही है. आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे. पुलिस अभी साक्ष्य इकट्ठा कर रही है. मृतका के बेटे का भी बयान दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

Intro:रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
बस्ती युपी
मो-9889557333

स्लग- मासूम बेटे के सामने माँ का कत्ल

एंकर- 4 साल का मासूम बेटा आज अपनी माँ के कातिलों को सजा दिलाने के लिए पुलिस अधिकारियों के दफ्तरो का चक्कर लगाने को मजबूर है, इस मासूम बच्चे की माँ घरेलू हिंसा का शिकार हो गयी और दरिंदो ने उसे जिंदा जला कर मार डाला, पेश है रक रिपोर्ट-

दरअसल यह मामला सोनहा थाना एरिया के बसडीला गांव का है, जहां कुसुम नाम की एक महिला को जिंदा फूंक दिया गया, यह घटना उसके 4 साल के बेटे और 6 साल की बेटी ने अपनी आंखों के सामने घटी, उसके बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने में 10 दिन का वक़्त लगा दिया, कुसुम की हत्या 25 मई को हुई और एसओ ने पीड़ित परिवार को 23 दिन दौड़ाने के बाद सोनहा थाने में 18 जून को 3 आरोपी कांति, वीरेंद्र चौहान और झिंकनी के खिलाफ धारा 302 व 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया, एफआईआर करने के बाद भी।पुलिस ने अब तक आरोपियो को पकड़ने के बजाए पीड़ित परिवार पर ही सुलह का दबाव बना रही है, 

कुसुम के 4 साल के बेटे ने घटना के बावत आपबीती बताते हुए कहा कि उसकी माँ से चाचा व चाची का विवाद हो गया और फिर मा को घर की छत पर ले जाकर मिट्टी का तेल डाल जला दिया, विवाद सिर्फ इतना था कि जिस जगह कुसुम खाना बना रही थी उस जगह कांति और वीरेंद्र चप्पल पहनकर चले गए, फिर क्या था धीरे धीरे बात बढ़ते गयी और उस विवाद का अंजाम इतना  भनायक होगा यह किसी ने सोचा नही था, कुसुम की बेटी ने बताया कि उसकी को तरह तरह से प्रताड़ित किया जाता था, छोटी छोटी बात पर माँ को मारा पीटा जाता था, पिता मुंबई रहते है और घटना की जानकारी होने पर आए मगर वो भी माँ के कातिलों का ही साथ दे रहे, ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या कुसुम को न्याय मिल पायेगा जब कातिलों के खिलाफ एफआईआर करने में पुलिस को 20 दिन लग गए, 




Body:बहरहाल एएसपी पंकज पांडेय ने इस केस को लेकर बताया कि विवेचना की जा रही है, आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे, अभी पुलिस साक्ष्य इकट्ठा कर रही है, कुसुम के बेटे का भी बयान दर्ज किया गया है, आरोपियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी।

बाइट- मृतक का बेटा
बाइट- पंकज........एएसपी


बस्ती यूपी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.