वसुंधरा राजे ने अग्रसेन जयंती की दी शुभकामनाएं, सियासी उठापटक पर साधी चुप्पी - महाराजा अग्रसेन जयंती पर निकली शोभा यात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर महाराजा अग्रसेन के 5146वें जन्मोत्सव (Maharaja Agrasen Jayanti) पर राजधानी के परकोटा क्षेत्र में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जयपुर के जोहरी बाजार पहुंची. जहां उन्होंने सभी को अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये पर्व गर्मजोशी के साथ सभी लोगों ने मनाया है. उम्मीद है कि हर साल की तरह ये साल भी सक्सेसफुल रहा. इस दौरान वसुंधरा राजे प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक पर चुप्पी साध गई. जबकि यहां मौजूद रहे बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तभी से कांग्रेस में उठापटक चल रही है और तभी से गहलोत साहब अपनी कुर्सी को बचाने में लगे हुए हैं. 4 साल में कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की कोई चिंता नहीं की.